Saturday, April 27, 2024
Advertisement

T20 World Cup: भारत को बनाया था विश्व चैंपियन, अब टी20 वर्ल्ड कप के लिए इस टीम से जुड़े कोच गैरी कर्स्टन

T20 World Cup: पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर और मशहूर कोच गैरी कर्स्टन टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स को सिखाएंगे गुर।

Rajeev Rai Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Updated on: October 11, 2022 11:43 IST
Gary Kirsten, t20 world cup , netherlands- India TV Hindi
Image Source : GETTY Gary Kirsten

Highlights

  • नीदरलैंड्स को कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए गैरी कर्स्टन और डैन क्रिस्चियन
  • टी20 वर्ल्ड कप तक रहेंगे सलाहकार
  • कर्स्टन की कोचिंग में टीम इंडिया बनी थी चैंपियन

T20 World Cup: भारत को 2011 में विश्व विजेता बनाने वाले कोच गैरी कर्स्टन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए नीदरलैंड्स की टीम से जुड़ गए हैं। नीदरलैंड्स ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर और उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डैन क्रिस्टियन को अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है। दोनों खिलाड़ी एक छोटे अंतराल के लिए ही टीम से सलाहकार के तौर पर जुड़े हैं और टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स की टीम को मजबूती देंगे।

नीदरलैंड्स को मिलेगी मजबूती

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब सिर्फ गिनती के कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में नीदरलैंड्स को इन दोनों क्रिकेटरों के टीम से जुड़ने का फायदा मिलेगा। गौरतलब है कि नीदरलैंड्स ने जुलाई में टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था। वह ग्रुप चरण के मैचों में 16, 18 और 20 अक्टूबर को क्रमशः संयुक्त अरब अमीरात, नामीबिया और श्रीलंका से भिड़ेगा। ग्रुप चरण में 8 टीमों में से शीर्ष दो में रहने वाली टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेगी।

नीदरलैंड्स को मिलेगी अनुभव का फायदा

रॉयल डच क्रिकेट महासंघ (केएनसीबी) के एक अधिकारी रोलैंड लेफेबरे ने बयान में कहा, ‘‘हम टी20 विश्व कप के लिए अपने कोचिंग स्टाफ में गैरी कर्स्टन और डैन क्रिस्टियन दोनों को जोड़कर बेहद उत्साहित हैं। वे बेहद अनुभवी हैं जिससे टीम को विश्वकप में मदद मिलेगी।’’

कर्स्टन अकादमी में नीदरलैंड्स ने किया था अभ्यास

नीदरलैंड की टीम ने सितंबर में केपटाउन में गैरी कर्स्टन क्रिकेट अकादमी में अभ्यास शिविर में हिस्सा लिया था और तब कर्स्टन ने उन्हें कोचिंग दी थी। कर्स्टन ने कहा, ‘‘मैंने केपटाउन में नीदरलैंड की टीम के साथ काम करने का पूरा आनंद लिया था और अब मैं टी20 विश्व कप के लिए सलाहकार के तौर पर टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’

नीदरलैंड्स की टीम:

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुग्टेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीडे, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, स्टीफ़न मायबर्ग, तेजा निदामानुरु , मैक्स ओ'डॉड, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement