Friday, April 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली ने ICC Rankings में लगाई लंबी छलांग, रोहित शर्मा को हुआ जबरदस्त नुकसान

विराट कोहली ने ICC Rankings में लगाई लंबी छलांग, रोहित शर्मा को हुआ जबरदस्त नुकसान

ICC Rankings: विराट कोहली को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन का फायदा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भी हुआ है। वहीं आईसीसी की तरफ से जारी की गई लेटेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को 2 स्थानों का नुकसान हुआ है। रैंकिंग में शुभमन गिल अभी भी टॉप पर बने हुए हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Mar 05, 2025 13:51 IST, Updated : Mar 05, 2025 13:51 IST
Virat Kohli And Rohit Sharma
Image Source : AP विराट कोहली और रोहित शर्मा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक तरफ जहां टीम इंडिया ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर फाइनल मुकाबले के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है तो वहीं आईसीसी की तरफ से जारी की गई लेटेस्ट अपडेटेड रैंकिंग में भी भारतीय टीम के प्लेयर्स का दबदबा देखने को मिला है। बल्लेबाजी रैंकिंग में जहां शुभमन गिल पहले स्थान पर बरकरार हैं तो वहीं विराट कोहली ने भी एक स्थान की छलांग लगाई है, इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा जिनका बल्ला चैंपियंस ट्रॉफी में थोड़ा खामोश दिखाई दिया है उन्हें 2 स्थानों का नुकसान हुआ है। श्रेयस अय्यर भी टॉप-10 में अपनी स्थिति को मजबूत करने में कामयाब रहे हैं जिसमें उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है।

कोहली ने चौथे नंबर पर किया कब्जा

विराट कोहली का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन अब तक देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जहां शतकीय पारी खेली थी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उनके बल्ले से 84 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली। कोहली अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अब आईसीसी वनडे रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाने के साथ 747 रेटिंग प्वाइंट के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को 2 स्थानों का नुकसान हुआ है, जिसमें वह तीसरे स्थान से अब सीधे पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं, रोहित के कुल 745 रेटिंग प्वाइंट हैं। आईसीसी वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल पहले स्थान पर अपना कब्जा बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं, जिसमें उनके कुल 791 रेटिंग प्वाइंट हैं।

श्रेयस अय्यर 8वें नंबर पर तो हार्दिक पांड्या ने भी लगाई 9 स्थानों की छलांग

वनडे की लेटेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में श्रेयस अय्यर ने भी अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर स्थिति को मजबूत करने का काम किया है। अय्यर को लेटेस्ट रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है जिसमें अब वह 702 रेटिंग प्वाइंट के साथ 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने भी 9 स्थानों की छलांग लगाने के साथ अपनी बल्लेबाजी रैंकिंग में सुधार किया है।

ये भी पढ़ें

सचिन-गांगुली को पछाड़ विराट कोहली ने की युवराज सिंह के महाकीर्तिमान की बराबरी, किसी को पता भी नहीं चला

ICC नॉकआउट में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया को हराने में लगे 5000 से ज्यादा दिन, जानिए कब मिली थी आखिरी बार जीत

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement