Monday, September 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट टेस्ट क्रिकेट में 7 बार कर चुके हैं यह कमाल, फैब फोर में सबसे आगे, बाबर लिस्ट में भी नहीं

विराट टेस्ट क्रिकेट में 7 बार कर चुके हैं यह कमाल, फैब फोर में सबसे आगे, बाबर लिस्ट में भी नहीं

Virat Kohli Big Test Records: एक्टिव क्रिकेटरों में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक विराट कोहली के नाम दर्ज हैं।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Updated on: December 03, 2022 21:37 IST
Babar Azam and Virat kohli- India TV Hindi
Image Source : GETTY बाबर आजम और विराट कोहली

Virat Kohli Big Test Records: टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद एक बार फिर से टॉप की टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट का घमासान शुरू हो गया। वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट मुकाबले में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों मैचों में बल्लेबाजों का प्रदर्शन गेंदबाजों के मुकाबले ज्यादा बेहतर साबित हो रहा है। दोनों मैचों में कुल मिलाकर अभी तक 9 शतक और दो दोहरे शतक लग चुके हैं। मौजूदा समय में बेस्ट क्रिकेटर समझे जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक लगाया तो वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी अपनी सेंचुरी पूरी की। जबकि फैब फोर का हिस्सा और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट सिर्फ 23 रन ही बना पाए।

बाबर नहीं हैं फैब फोर का हिस्सा

इस बीच एक बार फिर से मॉडर्न डे क्रिकेट में बेस्ट बल्लेबाजों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। वैसे तो भारत के विराट कोहली, इंग्लैंड के जो रूट, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को फैब फोर ग्रुप का हिस्सा माना जाता है। लेकिन कई फैंस और पूर्व क्रिकेटर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी इसमें शामिल करने की मांग करते हैं। हालांकि यह मांग इसलिए भी जायज नहीं है क्योंकि बाबर का करियर अभी शुरू हुआ है और जबकि बाकियों ने टेस्ट क्रिकेट में एक लंबा समय बिता दिया है।

विराट 7 बार लगा चुके हैं दोहरा शतक

आंकड़ों से समझें तो विराट के टेस्ट रिकॉर्ड के आगे बाबर कहीं आस-पास भी नहीं ठहरते। यही नहीं बाबर के अलावा फैब फोर के बाकी तीन खिलाड़ी भी विराट के करीब नहीं हैं। यहां बात हो रही है टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने की। विराट 173 पारियों में 7 बार दोहरा शतक लगा चुके हैं और वह सबसे ज्यादा बार इस मुकाम को हासिल करने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी हैं। वहीं जो रूट ने 229 पारियों में 5, स्टीव स्मिथ ने 156 पारियों में 4 और केन विलियमसन ने भी 154 पारियों में 4 बार यह कारनामा किया है। जबकि बाबर आज तक एक बार भी दोहरा शतक नहीं लगा पाए हैं और उनके करियर का बेस्ट स्कोर 196 रन है।

एक्टिव क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा दोहरे शतक:

  • विराट कोहली: 7
  • जो रूट: 5
  • केन विलियमसन: 4
  • स्टीव स्मिथ: 4
  • मुश्फिकुर रहीम: 3
  • चेतेश्वर पुजारा: 3

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड आज भी महान डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कुल 12 बार यह कमाल किया था। वहीं श्रीलंका के कुमार संगकारा 11 बार इस आंकड़े को हासिल करते हुए दूसरे स्थान पर हैं।

सबसे ज्यादा दोहरे शतक:

  • डॉन ब्रैडमैन: 12
  • कुमार संगकारा: 11
  • ब्रायन लारा: 9
  • वैली हैमंड: 7
  • विराट कोहली: 7

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement