Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली रच सकते हैं इतिहास, ऐसा करते ही बन जाएंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली रच सकते हैं इतिहास, ऐसा करते ही बन जाएंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में जब विराट कोहली दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरेंगे तो निशाने पर एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड होगा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Mar 04, 2025 07:01 am IST, Updated : Mar 04, 2025 07:01 am IST
Champions Trophy 2025 - India TV Hindi
Image Source : GETTY विराट कोहली और श्रेयस अय्यर

Virat Kohli Records: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। ग्रुप स्टेज के मुकाबले समाप्त हो चुके हैं और सेमीफाइनल का मंच सज चुका है। आज यानी 4 मार्च, मंगलवार से नॉकआउट मैचों का आगाज होने जा रहा है। पहले सेमीफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं। ये मुकाबला दुबई में खेला जाना है। ग्रुप स्टेज में लगातार 3 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीम इंडिया का लक्ष्य अब जीत का चौका लगाते हुए फाइनल का टिकट हासिल करने का होगा। हालांकि टीम इंडिया के लिए ये इतना भी आसान नहीं होगा क्योंकि सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में वैसे तो फैंस को टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी लेकिन सभी की निगाहें विराट कोहली पर टिकी होंगी। पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने के बाद कोहली से उम्मीदें कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं। ऐसे में भारतीय फैंस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारी आने की दुआ मना रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर किंग कोहली 61 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह नया इतिहास रच देंगे।

कोहली इतिहास रचने की दहलीज पर 

दरअसल, ICC नॉकआउट मैचों में विराट कोहली भरोसे का दूसरा नाम बन चुके हैं। वह ICC नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके बल्ले से अब तक 939 रन ICC नॉकआउट मैचों में आ चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 52.16 का रहा है। अगर कोहली 61 रन बनाने में सफल हो जाते हैं, तो ICC नॉकआउट मैचों में अपने 1000 रन पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। अब तक कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका है। 

ICC नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • विराट कोहली- 939 रन
  • रोहित शर्मा- 780 रन
  • रिकी पोंटिंग- 731 रन
  • सचिन तेंदुलकर- 657 रन
  • कुमार संगकारा- 595 रन
  • केन विलियमसन- 546 रन

विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 22 रन बनाए थे। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 100 रनों की पारी खेली और नाबाद लौटे। हालांकि तीसरे मैच में वह कुछ खास नहीं कर सके। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके बल्ले से सिर्फ 11 रन निकले।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement