Sunday, May 19, 2024
Advertisement

15 साल बाद भी..., वर्ल्ड कप से पहले दिल जीत लेगी विराट कोहली की ये बात

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। वहीं इस खिलाड़ी ने अपने 15 साल के करियर पर भी कई खुलासे किए।

Written By: Deepesh Sharma
Published on: August 29, 2023 8:26 IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : GETTY Virat Kohli

दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को अक्टूबर में शुरू होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप का इंतजार है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में बतौर होस्ट के रूप में उतरेगी। आखिरी बार घर में ही 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम घर में इस बार अपना खिताबी सूखा खत्म करना चाहेगी। घर में वर्ल्ड कप खेलने पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बड़ा बयान दिया है।  

वर्ल्ड कप के लिए तैयारी कर रहे कोहली

कोहली ने कहा कि वह स्वदेश में विश्व कप में खेलने की चुनौती के लिए कमर कस रहे हैं। कोहली ने कहा कि आपके सामने कोई भी चुनौती हो, आपको उसे लेकर उत्सुक रहना चाहिए। जब कठिनाई सामने आती है तो आप उत्साहित हो जाते हैं। आप इससे कतराते नहीं हैं। 15 सालों के बाद भी मुझे चुनौती पसंद हैं और विश्व कप 2023 उनमें से एक (चुनौती) है। यह मुझे उत्साहित करता है, मुझे कुछ नया चाहिए जो मुझे अगले स्तर पर ले जाए। 

दवाब के बावजूद करेंगे तगड़ा प्रदर्शन

कोहली ने इससे इनकार नहीं किया कि उन पर और टीम पर अपेक्षाओं का दबाव होगा लेकिन उन्होंने सभी को याद दिलाया कि खिलाड़ियों से अधिक कोई भी विश्व कप जीतना नहीं चाहता। उन्होंने कहा कि दबाव हमेशा रहता है। फैंस हमेशा कहते हैं कि हम चाहते हैं कि (टीम) विश्व कप जीते। मैं कहूंगा कि वे मुझसे अधिक नहीं चाहते। ईमानदारी से कहूं तो मुझे पता है कि उम्मीदें और लोगों की भावनाएं हैं। लेकिन कृपया जान लें कि खिलाड़ियों से ज्यादा कोई भी जीतना नहीं चाहता। 

2011 वर्ल्ड कप सबसे अच्छी याद

कोहली को पता है कि विश्व कप जीतने के लिए क्या करना होता है। उनकी अगुआई में भारत ने 2008 में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीता और वह 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में स्वदेश में 50 ओवर का विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि मेरे करियर का मुख्य आकर्षण स्पष्ट रूप से 2011 में विश्व कप जीतना है। मैं उस समय 23 साल का था और शायद मुझे इसका महत्व समझ में नहीं आया। लेकिन अब 34 साल की उम्र में कई और विश्व कप खेलने के बाद, जिन्हें हम जीत नहीं पाए हैं, इसलिए मैं सभी सीनियर खिलाड़ियों (2011 में) की भावनाओं को समझता हूं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement