Friday, April 26, 2024
Advertisement

क्रिकेट की दुनिया में सिर्फ सचिन ही कर पाए ये कारनामा, इतने रन बनाते ही कोहली करेंगे बड़ा कमाल

IND vs AUS WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप के फाइनल में अगर विराट कोहली 55 रन और बना लेते हैं, तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

Govind Singh Written By: Govind Singh
Published on: June 05, 2023 18:49 IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : GETTY Virat Kohli And Sachin Tendulkar

Virat Kohli Record WTC Final: विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स में होती है। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। पिछले एक दशक में कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट की दुनिया में एक अलग छाप छोड़ी है। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अगर वह 55 रन और बना लेते हैं, तो वह क्रिकेट के इतिहास में बड़ा कमाल कर देंगे। क्रिकेट की दुनिया में अभी तक महान सचिन तेंदुलकर ही ऐसा कर पाए हैं। 

विराट कोहली करेंगे ये कमाल 

भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों ही फॉर्मेट में 92 मैचों में 4945 रन बनाए हैं, जिसमें 16 शतक लगाए हैं। अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कोहली 55 रन और बना लेते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5000 रन पूरे कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बनेंगे। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने 6707 रन बनाए हैं।  

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों ही फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज: 

सचिन तेंदुलकर- 6707 रन

विराट कोहली- 4945 रन
ब्रायन लारा- 4714 रन
डेसमंड हेन्स- 4495 रन
विवियन रिचर्ड्स- 4453 रन 

विस्फोटक बैटिंग में माहिर 

विराट कोहली ने भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू साल 2011 में किया था। उसके बाद से ही वह भारतीय बल्लेबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बन गए हैं। नंबर चार पर वह टीम इंडिया के लिए सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 1979 रन, वनडे में 2171 रन और टी20 में 794 रन बनाए हैं। वह बड़ी पारी खेलने में माहिर प्लेयर हैं। 

10 साल से नहीं जीती ICC ट्रॉफी 

टीम इंडिया ने साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की थी, लेकिन उसके बाद से ही भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। इस बार टीम इंडिया के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है, जो उन्हें खिताब दिला सकते हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement