Saturday, November 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित शर्मा बनाम विराट कोहली बनाम एमएस धोनी, तीनों में से कौन है वनडे में टीम इंडिया का नंबर-1 कप्तान

रोहित शर्मा बनाम विराट कोहली बनाम एमएस धोनी, तीनों में से कौन है वनडे में टीम इंडिया का नंबर-1 कप्तान

भारतीय वनडे टीम में रोहित शर्मा की जगह पर अब शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज से इस फॉर्मेट में टीम की कमान को संभालेंगे। रोहित शर्मा का वनडे में बतौर कप्तान काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Oct 04, 2025 08:53 pm IST, Updated : Oct 04, 2025 08:53 pm IST
Virat Kohli, Rohit Sharma And MS Dhoni- India TV Hindi
Image Source : PTI विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी

रोहित शर्मा का भारतीय क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सफर अब खत्म हो गया है, जिसमें वह आगामी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे। टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान के तौर पर शुभमन गिल को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसके पीछे चयनकर्ताओं की योजना उन्हें साल 2027 से पहले इस जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह से तैयार करना है। बीसीसीआई की तरफ से वनडे सीरीज के लिए ऐलान की गई टीम इंडिया की स्क्वाड में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली को भी जगह मिली है, जिसमें इन दोनों को मैदान पर खेलते हुए देखने के लिए सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट में रोहित शर्मा की गिनती सफल कप्तानों में की जाएगी, जिसमें उनका रिकॉर्ड लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में काफी शानदार देखने को मिला है। रोहित ने जब वनडे में टीम का नेतृत्व संभाला उसके बाद एक आक्रामक सोच के साथ भारतीय टीम ने मैदान पर खेल दिखाया। ऐसे में हम आपको रोहित शर्मा बनाम विराट कोहली बनाम एमएस धोनी इन तीनों की वनडे में बतौर कप्तान तुलना के बारे में बताने जा रहे हैं।

रोहित शर्मा का ऐसा रहा है वनडे में बतौर कप्तान रिकॉर्ड

रोहित शर्मा को साल 2021 दिसंबर महीने में भारतीय टीम का वनडे में नियमित कप्तान बनाया गया था, उससे पहले इस जिम्मेदारी को विराट कोहली संभाल रहे थे। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे में कुल 56 मुकाबले खेले और उसमें से 42 मैचों को जीतने में कामयाब रहे, जबकि सिर्फ 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा तो वहीं एक मैच जहां टाई रहा तो वहीं एक मुकाबला रद्द रहा था। रोहित का वनडे में बतौर कप्तान जीत का प्रतिशत देखा जाए तो वह 75 फीसदी है। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने जहां साल 2025 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया तो वहीं साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया था।

विराट कोहली की वनडे कप्तानी में टीम इंडिया जीते 65 मुकाबले

वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली की गिनती महान बल्लेबाजों में की जाती है, जिसमें उनका बल्ले से रिकॉर्ड तीनों ही फॉर्मेट में बेहतरीन देखने को मिला है। वहीं वनडे में विराट कोहली ने साल 2017 में टीम की कप्तानी संभाली थी, जब एमएस धोनी ने उस समय इस जिम्मेदारी को छोड़ा था। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे में कुल 95 मुकाबले खेले जिसमें से 65 मैचों में जहां जीत मिली तो वहीं 27 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम का कोहली की कप्तानी में जीत का प्रतिशत देखा जाए तो वह 68.42 का रहा है।

एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम का वनडे में 55 फीसदी जीत का रिकॉर्ड

धोनी की गिनती भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान के तौर पर की जाती है, जो तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले भारतीय क्रिकेट के पहले कप्तान भी हैं। धोनी को साल 2007 में वनडे में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था, जिसके बाद उनके नेतृत्व में कुल 200 वनडे मैच भारतीय टीम ने खेले और उसमें से 110 मुकाबलों में जहां जीत हासिल की तो वहीं 74 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा 5 मैच जहां टाई रहे तो वहीं 11 मुकाबले रद्द रहे थे। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया का वनडे में जीत का प्रतिशत देखा जाए तो वह 55 फीसदी था।

ये भी पढ़ें

रवींद्र जडेजा के लिए क्या वनडे टीम के दरवाजे हो गए बंद? अगरकर ने बताया क्यों नहीं मिली ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जगह

रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को क्यों बनाया गया वनडे में कप्तान? मुख्य चयनकर्ता के बयान से हुआ सब साफ

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement