Saturday, April 27, 2024
Advertisement

वर्ल्ड कप 2023 के मैच देखने हैं तो अभी करें रजिस्ट्रेशन, जानें किस दिन मिलेगा कौन से मुकाबले का टिकट

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की तारीख अब 15 अक्टूबर से 14 अक्टूबर हो गई है। इस महामुकाबले के टिकटों की ब्रिकी की तारीख भी सामने आ गई है।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: August 15, 2023 19:24 IST
World Cup 2023 Tickets- India TV Hindi
Image Source : TWITTER World Cup 2023 Tickets Online Booking And Registration

भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है। यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। भारत पहली बार अकेले इस मेगा इवेंट की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले 2011 में भारत ने श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ संयुक्त मेजबानी की थी। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में 8 अक्टूबर से अपना अभियान शुरू करेगी। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमें राउंड रॉबिन फॉर्मेट में एक दूसरे से भिड़ेंगी और लीग स्टेज में 9-9 मैच खेलेंगी। वर्ल्ड कप के मैच हैं और खास बात है कि भारत में हैं तो ऐसे में भारतीय फैंस के लिए इससे बड़ा लम्हा कुछ भी नहीं हो सकता। तो अगर आप स्टेडियम में जाकर मैच देखना चाहते हैं तो टिकट बिक्री से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई हैं।

टिकट के लिए अभी करें रजिस्ट्रेशन

आईसीसी द्वारा 25 अगस्त 2023 से टिकट की बिक्री शुरू की जाएंगी। टिकट बिक्री से पहले आईसीसी की तरफ से मंगलवार 15 अगस्त को एक लिंक शेयर किया गया और टिकट बिक्री से पहले रजिस्ट्रेशन करने की जानकारी दी गई। दरअसल यह रजिस्ट्रेशन फैंस को टिकट बिक्री को लेकर लगातार अपडेट रखेगा। इसमें फोन नंबर देना होगा और रजिस्ट्रेशन के बाद सभी अपडेट फोन नंबर पर शेयर की जाएंगी। इस रजिस्ट्रेशन के बाद फैंस को घर बैठे ही टिकट बुकिंग से जुड़ी सभी जानकारियां मिल जाएंगी। 

कब से मिलेंगे कौन से मैचों के टिकट?

  • 25 अगस्त: भारत के अलावा सभी मैचों के टिकटों की बिक्री शुरू होगी (वॉर्म अप मैच भी)
  • 30 अगस्त: भारत के गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में होने वाले मुकाबले के टिकटों की ब्रिकी शुरू होगी
  • 31 अगस्त: भारत के चेन्नई, दिल्ली और पुणे में होने वाले मैचों के टिकटों की ब्रिकी शुरू होगी
  • 1 सितंबर: भारत के धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में होने वाले मुकाबले के टिकटों की ब्रिकी शुरू होगी
  • 2 सितंबर: भारत के बेंगलुरु और कोलकाता में होने वाले मुकाबले के टिकटों की ब्रिकी शुरू होगी
  • 3 सितंबर: भारत के अहमदाबाद के मैच के टिकट (IND vs PAK 14 अक्टूबर)
  • 15 सितंबर: सेमीफाइनल और फाइनल के टिकटों की ब्रिकी शुरू होगी

यानी 15 सितंबर के बाद टिकट नहीं मिल पाएंगे। ऐसे में 25 अगस्त से 15 सितंबर तक फैंस को एक्टिव रहना होगा। खासतौर से यह तारीखें ध्यान में रखनी होंगी क्योंकि अलग-अलग फेज में टिकट बेचे जाएंगे। इसके लिए cricketworldcup.com/register पर जाकर सभी को रजिस्टर करना है और तारीखों के हिसाब से टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग करनी है। ऑनलाइन बुकिंग के बाद फैंस को जहां भी मैच होगा मैच से एक दिन पहले या मैच के दिन ही अपना फिजिकल टिकट कलेक्ट करना होगा। इसकी स्पष्ट जानकारी अभी आगे सामने आएगी।

यह भी पढ़ें:-

वर्ल्ड कप से ठीक पहले इस सीरीज में लौटेगा यह स्टार खिलाड़ी, अब खुद कर दिया खुलासा

जसप्रीत बुमराह की अगुआई में पहली बार उतरेगी टीम इंडिया! जानें भारत-आयरलैंड सीरीज से जुड़ी सभी बातें

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement