Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WPL 2024 फाइनल से पहले स्मृति मंधाना का बड़ा बयान, मेंस टीम से तुलना करने पर दे डाला ऐसा जवाब

WPL 2024 फाइनल से पहले स्मृति मंधाना का बड़ा बयान, मेंस टीम से तुलना करने पर दे डाला ऐसा जवाब

WPL 2024 के फाइनल मुकाबले से पहले आरसीबी की महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने बड़ा बयान दिया है। उन्हें 17 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से फाइनल मैच खेलना है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Mar 16, 2024 17:49 IST, Updated : Mar 16, 2024 17:49 IST
RCB vs DC- India TV Hindi
Image Source : WPL रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच

WPL 2024 Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना रविवार को होने वाले महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) फाइनल से पहले अपनी टीम पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहती हैं। उनका कहना है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में फ्रेंचाइजी की मेंस टीम से तुलना करने के मूड में नहीं हैं। आरसीबी मेंस टीम पिछले 17 साल में एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है, जबकि तीन बार उपविजेता (2009, 2011, 2016) रही है। लेकिन डब्ल्यूपीएल के दूसरे ही सत्र में मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी महिला टीम को खिताब जीतने का शानदार मौका मिल गया है।

मंधाना का बड़ा बयान

मंधाना ने कहा कि मुझे लगता है कि यह साल हमारे लिए पूरी फ्रेंचाइजी से जुड़ने के लिए काफी अहम था। मेंस टीम के साथ जो हुआ, कभी कभार इससे दबाव होता है। इसलिए हम सिर्फ यही सोच रहे हैं कि हम अभी दूसरे ही सीजन में हैं, इसलिए ज्यादा तनाव नहीं लेना चाहिए। मेंस टीम के साथ क्या हुआ, हमें उससे कुछ लेना देना नहीं है। आरसीबी के लिए डब्ल्यूपीएल का पहला सीजन इतना अच्छा नहीं रहा था, जिसमें टीम लीग स्टेज के दौरान अंक तालिका में चौथे स्थान पर रही थी। उन्होंने आगे कहा कि क्रिकेट ने जो सिखाया है, उसके अनुसार वर्तमान में रहना अहम है। यह मैच के दिन अच्छा क्रिकेट खेलने के बारे में हैं और कल के मुकाबले में जो भी टीम अच्छा करेगी खिताब जीतेगी।

मंधाना फाइनल फाइनल मैच से पहले विरोधी टीम की तारीफ भी की है। उन्होंने कहा है कि हम कप्तान की भूमिका को बहुत अधिक तवज्जो देते हैं, लेकिन कप्तान टीम के जितना ही अच्छा होता है। कल भी कुछ नहीं बदलेगा, हम दिल्ली कैपिटल्स की अच्छी टीम के खिलाफ खेलेंगे, जिसने पिछले दो सीजन में काफी अच्छा क्रिकेट खेला है। मैं हमेशा लैनिंग से प्रेरणा लेती हूं, वह बल्लेबाजी को बखूबी समझती है। उन्होंने मुझे सिखाया कि अन्य खिलाड़ियों से किस तरह प्रेरणा ली जाए। जब मैंने डेब्यू किया था तो लैनिंग ऑस्ट्रेलिया के टॉप स्कोरर थीं। उन्हें खेलते हुए देखना अच्छा लगता है।

दिल्ली की कप्तान ने क्या कहा

दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी फाइनल मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। इस मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने कहा कि टीम खिताब जीतने के लिए तैयार है। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने उम्मीद जताई कि उनकी खिलाड़ी रविवार को टूर्नामेंट का बेस्ट क्रिकेट खेलकर खिताब जीतेंगी, जिससे वे पिछले साल चूक गए थे। दिल्ली कैपिटल्स पिछले साल फाइनल में मुंबई इंडियंस से हारकर उप विजेता रही थी। लैनिंग ने कहा कि हम फाइनल के लिए अच्छी तरह तैयार हैं। यह शानदार मैच होगा। हम खिताब जीतने का मौका मिलने से उत्साहित हैं और मैदान में जाकर इसे जीतना चाहते हैं। हम टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना चाहते हैं।

(PTI Inputs)

यह भी पढ़ें

WPL 2024 का खिताब जीतने वाली टीम होगी मालामाल, करोड़ों में दी जाएगी प्राइज मनी

पहली बार ट्रॉफी जीतने से एक कदम दूर IPL की ये दो फ्रेंचाइजी, WPL में होगा फैसला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement