Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जड़ने के बाद किसे दी 'फ्लाइंग किस', खुद किया ये खुलासा

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जड़ने के बाद किसे दी 'फ्लाइंग किस', खुद किया ये खुलासा

Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा। इस पारी के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया।

Written By: Mohid Khan
Published : Feb 04, 2024 9:16 IST, Updated : Feb 04, 2024 9:17 IST
Yashasvi Jaiswal- India TV Hindi
Image Source : BCCI X जायसवाल ने दोहरा शतक जड़ने के बाद किसे दी फ्लाइंग किस?

India vs England 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बल्ले से एक शानदार पारी देखने को मिली। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला दौरान शतक जड़ा। इस दौरान उन्होंने अपने दोहरे शतक को खास अंदाज में मनाया था। वह फ्लाइंग किस देते हुए नजर आए थे। यशस्वी जायसवाल ने ऐसा किसके लिए किया था उसका खुलासा उन्होंने खुद कर दिया है। 

जायसवाल ने किसे दी फ्लाइंग किस? 

बीसीसीआई ने हाल ही में सोशल मीडिया पर यशस्वी जायसवाल का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह फोटो शूट करवाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने हर बॉल का मजा लिया और वहां जाकर खुद को एक्सप्रेस करके अच्छा लगा। मेरे पास ज्यादा शब्द नहीं हैं एक्सप्लेन  करने के लिए। मैं इस शतक को बड़ा बनाने की सोच रहा था और जब मैंने दोहरा शतक पूरा किया तो मुझे महसूस हुआ की मैंने इसका आनंद लिया है। इसके बाद उन्होंने अपने सेलिब्रेशन पर बात करते हुए कहा कि मैंने अपने चाहने वालों के लिए किस (फ्लाइंग किस) किया था।

सचिन तेंदुलकर के लिए कही ये बात

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने यशस्वी जायसवाल की इस शानदार पारी की जमकर तारीफ की थी। ऐसे में यशस्वी जायसवाल ने सचिन तेंदुलकर के लिए कहा कि आपकी विश और सपोर्ट के लिए थैंक यू सो मच सर। मैं आगे भी कोशिश करता रहूंगा और सीखता रहूंगा।

जायसवाल ने खेली 209 रनों की पारी

यशस्वी जायसवाल ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 290 गेंदों पर 209 रन की पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 19 चौके और 7 छक्के जड़े। यशस्वी जायसवाल ने इस पारी के दौरान टीम इंडिया के आधे से ज्यादा रन बनाए। उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज इस पारी में 35 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। इस पारी में टीम इंडिया ने 112 ओवर बल्लेबाजी की और 396 रन बोर्ड पर लगाए। 

ये भी पढ़ें

U19 World Cup: कब और कहां खेले जाएंगे अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच, जानें फ्री में कैसे देखें लाइव

IND vs ENG: टीम इंडिया में वापसी के लिए जमकर तैयारी कर रहा ये खिलाड़ी, क्या तीसरे टेस्ट में मिलेगी जगह?

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement