Monday, April 29, 2024
Advertisement

IPL 2018: आईपीएल में इन नये नियमों से रोहित शर्मा, महेला जयवर्धने हैं बेहद खुश

बीसीसीआई ने इस सीजन में डीआरएस और मिड सीजन ट्रांसफर को शामिल किया है। रोहित शर्मा, महेला जयवर्धने ने बीसीसीआई के इस फैसले की तारीफ की है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: April 05, 2018 17:35 IST
रोहित शर्मा- India TV Hindi
रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने आईपीएल में डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) को शामिल किए जाने और सीजन के बीच में फुटबॉल की तर्ज पर सीजन के बीच में खिलाड़ियों को ट्रांसफर करने के फैसले की तारीफ की है। अनकैप्ड खिलाड़ियों और टूर्नामेंट आधा खत्म होने तक दो से ज्यादा मैच नहीं खेलने वाले खिलाड़ियों का ट्रांसफर सीजन के बीच में किया जा सकेगा। जयवर्धने ने कहा, ‘फ्रेंचाइजी मॉडल के लिए ये विकास की बात है। इसमें मौका होगा और सीजन के बीच में ये ट्रांसफर सभी फ्रेंचाइजी के लिए नया है। इससे टीमों को ये देखने का मौका मिलेगा कि उन्हें टीम में क्या चाहिए और अन्य टीमें भी देख रही होंगी कि वो क्या हासिल कर सकती हैं।' 

जयलर्धने ने आगे कहा, 'ये पूरी तरह से परिस्थतियों पर निर्भर करता है कि जब ऐसी हालत बन जाए तो हमें किस खिलाड़ी की जरूरत है और किसे हम दे सकते हैं। ये टूर्नामेंट के लिए अच्छा है और इससे टूर्नामेंट का महत्व भी बढ़ेगा।’ उन्होंने डीआरएस को टी20 लीग में शामिल किए जाने के बारे में कहा, ‘डीआरएस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तो है ही। ये आईपीएल में भी हो गया है। गलतियां होती हैं और डीआरएस मददगार होता है। मैं इससे खुश हूं। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जानते हैं कि इससे कैसे निपटा जाए और ये युवा खिलाड़ियों के लिए सीखने का अच्छा मौका होगा।’ 

रोहित शर्मा ने भी अपने कोच की बात का समर्थन किया और कहा, ‘ये खेल के लिए और टूर्नामेंट के लिए अच्छा है। आखिर आप दिन में सही फैसले देखना चाहते हो और डीआरएस से हमें मदद ही मिलेगी।’ आपको बता दें कि बीसीसीआई ने इस आईपीएल में जिन नियमों को शामिल किया है उनमें ये भी शामिल हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement