Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

IPL 2018, RR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 रन से जीता मुकाबला, प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची टीम

IPL 2018, RR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 रन से जीता मुकाबला

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: April 29, 2018 19:31 IST
सनराइजर्स हैदराबाद और...- India TV Hindi
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने फिर से शानदार खेल का मुजाहिरा पेश किया और 151 रन बनाने के बावजूद मुकाबले को 11 रन से अपने नाम कर लिया। हैदराबाद की टीम ने राजस्थान के सामने 152 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में राजस्थान 140 रन ही बना सकी। राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज अपना दमखम नहीं दिखा सका। राजस्थान की तरफ  से अजिंक्य रहाणे ने (65), संजू सैमसन ने (40) रनों की पारी खेली। हैदराबाद की तरफ से सिद्धारथ कौल ने 2, संदीप शर्मा, बसिल थंपी, राशिद खान, यूसुफ पठान ने 1-1 विकेट हासिल किया।

  • 19:25 IST राजस्थान रॉयल्स को लगा छठा झटका, गौतम आउट
  • 19:17 IST राजस्थान रॉयल्स को लगा पांचवां झटका, लामरोर आउट
  • 19:10 IST राशिद खान के ओवर की पहली गेंद पर रहाणे ने छक्का जड़ा
  • 19:06 IST अजिंक्य रहाणे ने अपना अर्धशतक पूरा किया, हालांकि रन तेजी से बनाने होंगे अब
  • 19:02 IST राजस्थान के बल्लेबाजों को अब तेजी से रन बनाने होंगे। रन रेट लगातार बढ़ता जा रहा है
  • 18:54 IST हैदराबाद की टीम मैच में पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है। राजस्थान की उम्मीदें रहाणे से हैं
  • 18:51 IST राजस्थान रॉयल्स को लगा चौथा झटका, जोस बटलर आउट
  • 18:43 IST सनराइजर्स को 50 गेंदों में 73 रन चाहिए
  • 18:38 IST राजस्थान रॉयल्स को लगा तीसरा झटका, बेन स्टोक्स आउट... खाता भी नहीं खोल पाए स्टोक्स...
  • 18:35 IST राजस्थान रॉयल्स को लगा दूसरा झटका, संजू सैमसन आउट...40 रन बनाए संजू ने
  • 18:30 IST सनराइजर्स को जीत के लिए 65 गेंदों में 82 रन चाहिए
  • 18:16 IST राजस्थान के 50 रन पूरे
  • 18:14 IST सिद्धार्थ कौल डाल रहे हैं छठा ओवर... अच्छी फॉर्म में हैं संजू सैमसन 16 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं
  • 18:05 IST अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन क्रीज पर
  • 17:59 IST दूसरे ही ओवर में संदीप शर्मा ने राहुल त्रिपाठी को भेजा वापस
  • 17:31 IST आर्चर डाल रहे हैं आखिरी ओवर... 8 रन आए इस ओवर से... 152 रन का लक्ष्य दिया राजस्थान को
  • 17:28 IST मनीष पांडे कैच थमा बैठे रहाणे को... और उनादकट ने दिलाई राजस्थान को 5वीं सफलता
  • 17:20 IST जोफ्रा ने शाकिब को किया बोल्ड... ओवर की आखिरी गेंद पर आर्चर को फिर मिली सफलता... यूसुफ पठान को खाता भी नहीं खोलने दिया
  • 17:16 IST आखिरी के ओवर्स में सबसे कम रन रेट रहता है सनराइजर्स
  • 17:11 IST 16 ओवर बाद 126/3 सनराइजर्स
  • 17:07 IST सनराइजर्स हैदराबाद को लगा तीसरा झटका, विलियम्सन आउट
  • 17:03 IST मनीष पांडे आए हैं नए बल्लेबाज
  • 16:59 IST सनराइजर्स हैदराबाद को लगा दूसरा झटका, एलेक्स हेल्स आउट, 45 रन बनाए उन्होंने
  • 16:53 IST विलियम्सन ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया...181 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं विलियम्सन
  • 16:48 IST 50 रन की साझेदारी हो चुकी है विलियम्सन और हेल्स के बीच
  • 16:47 IST महिपाल लामरोर डाल रहे हैं 11वां ओवर आईपीएल में डेब्यू किया उन्होंने राजस्थान के लिए... राजस्थान के लोकल ब्वॉय हैं...नागौर जिले से आते हैं
  • 16:45 IST 7 रन आए दसवें ओवर से
  • 16:42 ISTडटकर बल्लेबाजी कर रहे हैं विलियम्सन और हेल्स... 1 विकेट की दरकार राजस्थान...दो अहम टपका चुके हैं फील्डर्स
  • 16:35 IST 8 ओवर बाद सनराइजर्स 54/1
  • 16:22 IST जयदेव उनादकट आए हैं छठा ओवर लेकर... उनादकट के लिए अबतक सीजन अच्छा नहीं रहा है
  • 16:18 IST जोफ्रा के चौथे ओवर में राहुल त्रिपाठी ने विलियम्सन का कैच छोड़ दिया
  • 16:10 IST नए बल्लेबाज आए हैं केन विलियम्सन
  • 16:08 IST सनराइजर्स हैदराबाद को लगा पहला झटका, शिखर धवन आउट, गौतम ने चलता किया
  • 16:03 IST दूसरा ओवर डाल रहे हैं धवल कुलकर्णी... पहली गेंद पर खाया चौका
  • 15:58 IST एलेक्स हेल्स और शिखर धवन क्रीज पर... कृष्णप्पा गौतम डाल रहे हैं पहला ओवर... पहले ओवर में आए सिर्फ 3 रन
  • 15:54 IST सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, एलेक्स हेल्स, मनीष पांडे, शाकिब अल-हसन, यूसुफ पठान, रिद्धिमान साहा (विकेटरकीपर), राशिद खान, बासिल थम्पी, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा।
  • 15:50 IST  राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, जोफरा आर्चर, महिपाल लोमरोर, जयदेन उनादकट, धवल कुलकर्णी और ईश सोढी।
  • 15:44 IST राजस्थान की टीम से दो खिलाड़ी आईपीएल में पदार्पण कर रहे हैं। इसमें ईश सोढी और घरेलू क्रिकेट में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले महिपाल लोमरोर शामिल हैं। 
  • 15:36 IST इस मैच के लिए हैदराबाद की टीम में एक बदलाव हुआ है। अंतिम एकादश में मोहम्मद नबी के स्थान पर एलेक्स हेल्स को शामिल किया गया है।
  • 15:34 IST 4​राजस्थान की टीम अपने सातवें मैच में चौथी जीत के लिए संघर्ष करेगी। 
  • 15:32 IST सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में हैदराबाद की टीम आठवें मैच में छठी जीत दर्ज कर अंकतालिका में पहला स्थान हासिल करना चाहेगी।
  • 15:30 IST सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement