Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

IPL: सुरेश रैना ने आईपीएल करियर में 600वीं बार गेंद को पहुंचाया बाउंड्री पार, रच दिया इतिहास

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ रचा इतिहास।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: April 28, 2018 21:06 IST
सुरेश रैना- India TV Hindi
सुरेश रैना

पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जा रहे चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले में सुरेश रैना के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई। रैना को मिस्टर आईपीएल तो कहा ही जाता है और उन्होंने फिर से साबित कर दिया कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है। दरअसल, मुंबई इंडियंस के खिलाफ रैना ने अपने आईपीएल करियर की कुल 600वीं बाउंड्री जड़ी। यानि रैना आईपीएल में अब तक 600 बार गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचा चुके हैं। रैना ने खबर लिखे जाने तक आईपीएल में 422 चौके और 178 छक्के लगा दिए थे।

आपको बता दें कि मुंबई के खिलाफ मुकाबले में रैना खबर लिखे जाने तक 4 चौके और 2 छक्के ठोक चुके थे। रैना ने क्रीज पर उतरते ही तेजी से रन बनाए और मुंबई के बल्लेबाजों के खिलाफ आक्रामक रणनीति अपनाई। रैना तीसरे नंबर पर खेलने उतरे और मैदान पर आते ही तेजी से बल्लेबाजी शुरू कर दी। रोहित शर्मा रैना को आउट करने के लिए अपने सारे तीर आजमा चुके थे लेकिन रैना ने धमाकेदार बल्लेबाजी जारी रखी। 

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इसी सीजन में पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के जबड़े से जीत ठीन ली थी और आखिरी ओवर में मैत जीत लिया था। इस बार भी टीम का इरादा मुंबई को हराकर टूर्नामेंट में उनकी उम्मीदों को लगभग खत्म करने का होगा। चेन्नई की टीम फिलहाल 6 मैचों में 5 जीत और 1 हार के साथ फ्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। वहीं, मुंबई की टीम इतने ही मैचों में 5 हार और 1 जीत के साथ आखिरी नंबर पर है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement