Thursday, May 02, 2024
Advertisement

IPL 2020, SRH vs MI : 10 विकेट से हार के बाद रोहित ने कहा, "इस सीजन का ये सबसे खराब प्रदर्शन"

सनराइजर्स हैदराबाद से मिली दस विकेट से हार पर निराशा जताते हुए रोहित ने इसे टीम का आईपीएल के इस सत्र का सबसे खराब प्रदर्शन बताया। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: November 03, 2020 23:38 IST
Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Rohit Sharma

शारजाह| चोट के कारण चार मैचों से बाहर रहे मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह अब पूरी तरह से ठीक है हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद से मिली दस विकेट से हार पर निराशा जताते हुए उन्होंने इसे टीम का आईपीएल के इस सत्र का सबसे खराब प्रदर्शन बताया।

सनराइजर्स ने आखिरी लीग मैच में मंगलवार को मुंबई को दस विकेट से हराकर प्लेआफ में जगह बनाई। रोहित ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हम इस दिन को याद नहीं रखना चाहेंगे। यह इस सत्र का सबसे खराब प्रदर्शन रहा। हमने कुछ प्रयोग किये जो चल नहीं सके। शीर्षक्रम के विकेट भी जल्दबाजी में गंवा दिये।’’ 

अपनी वापसी पर उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे मैदान पर लौटकर अच्छा लग रहा है। कुछ मैच और खेलने हैं और फिर देखते हैं कि कैसा रहता है। हैमस्ट्रिंग अब पूरी तरह से ठीक है।’’ रोहित को इसी चोट के कारण आस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय टीम में नहीं चुना गया।

उन्होंने मैच में ओस की भूमिका पर कहा ,‘‘ इसे देखने के दो तरीके है। वानखेड़े स्टेडियम पर हमेशा ओस रहती है तो हम टॉस हारने पर निराश नहीं होना चाहते। हमने रन नहीं बनाये जिससे हम पर दबाव बना। हम पावरप्ले में विकेट भी नहीं ले सके।’’

ये भी पढ़ें - आईपीएल 2020 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारत के लिए रवाना हुए महेंद्र सिंह धोनी

उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस हार को भुलाकर अगले मैच में जीत की राह पर लौटेगी। रोहित ने कहा ,‘‘यह मजेदार प्रारूप है जिसमें लगातार अच्छा खेलना होता है। आप दिल्ली कैपिटल्स पर मिली दो जीत को याद करना चाहोगे लेकिन हमें वर्तमात में जीना है और लगातार सुधार करना है। इस हार को हम यही भूलकर नये सिरे से वापसी करेंगे।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement