Highlights
- आईपीएल में आज आरसीबी और एलएसजी के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा
- आईपीएल के पहले ही सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही है एलएसजी
- आरसीबी की टीम अभी तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है
आईपीएल 2022 में आज एक बेहद खास मुकाबला खेला जाना है। आरसीबी और एलएसजी के बीच एलिमिनेटर मैच है। ये मैच इसलिए भी खास है, क्योंकि जो टीम आज जीतेगी वो दूसरा क्वालीफायर खेलेगी, लेकिन जो भी टीम हार जाएगी, उसका सफर आईपीएल 2022 में खत्म हो जाएगा। आईपीएल में पहली बार खेलने वाली टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वहीं आरसीबी ने भी अच्छा खेल दिखाय है। एक बार फिर केएल राहुल और फॉफ डुप्लेसी आमने सामने होने वाले हैं। इस बीच आज का मैच आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए भी बहुत खास होने वाला है। विराट तो वैसे ही किंग कोहली हैं, लेकिन आज अगर वे एक और अर्धशतक लगा देते है तो वो काम कर देंगे जो अभी तक कोई भी नहीं कर पाया है।
विराट कोहली आईपीएल में लगा चुके हैं 44 अर्धशतक और पांच शतक
विराट कोहली अगर अगर 50 रन से ज्यादा की पारी खेल देते हैं तो ये उनका 45वां अर्धशतक होगा। वहीं अगर वे शतकीय पारी खेलते हैं तो छठा शतक लगाने में कामयाब हो जाएंगे। इस तरह से 50 रन बनाते ही विराट कोहली 50 से ज्यादा अर्धशतकीय पारियां खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक विराट कोहली से ज्यादा शतक तो दूसरे खिलाड़ियों ने भी मारे हैं, लेकिन एक ही टीम के लिए 50 रन से ज्यादा की 50 पारियां किसी भी खिलाड़ी ने नहीं खेली हैं। खुद विराट कोहली के लिए तो ये बड़ी उपलब्धि होगी ही, साथ ही आरसीबी के लिए भी बड़ी बात होगी। वैसे भी विराट कोहली आईपीएल इतिहास के अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जो आईपीएल के पहले सीजन से लेकर अब तक एक ही टीम से खेलते आ रहे हैं। बाकी कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका है।
आरसीबी को कोहली के फार्म में आने का इंतजार
विराट कोहली के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक 221 मैच खेले हैं और इसमें 6592 रन बनाने में कामयाब रहे है। विराट कोहली का आईपीएल में औसत 36.42 का है, वहीं उन्होंने 129.33 के औसत से रन बनाए हैं। उनके नाम पांच शतक और 44 अर्धशतक हैं। हालांकि इस आईपीएल में उनका बल्ला उस तरह से नहीं चला है, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। हालांकि पिछले मैच में उन्होंने अपने फार्म में वापसी की कुछ झलक दिखलाई थी। आरसीबी और आरसीबी के फैंस चाहेंगे कि आज कोहली विराट पारी खेलकर टीम को जीत दिलाएंगे और टीम को क्वालीफायर 2 में एंट्री कराएंगे।