Friday, April 26, 2024
Advertisement

Live streaming, IPL 2022 CSK vs RCB: जानें कब, कहां और कैसे देखें चेन्नई और बैंगलोर के बीच होने वाला मैच

आईपीएल 2022 के 22वें मुकाबले में आमने-सामने हैं चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर। सीएसके को लगातार चार हार के बाद पहली जीत का इंतजार है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: April 12, 2022 12:07 IST
चेन्नई सुपर किंग्स...- India TV Hindi
Image Source : ट्विटर (RCB, CSK) चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का 22वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। सीजन-15 में दोनों ही टीमों का यह पांचवां मुकाबला होगा। सीएसके अभी तक अपने चारों मैच हारी है और उसे पहली जीत का इंतजार है। पॉइंट्स टेबल में बिना खाता खोले चार बार की चैंपियन टीम आखिरी यानी 10वें स्थान पर है।

वहीं नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस की अगुआई में उतरी आरसीबी ने अभी तक 4 में से एक मैच गंवाया है और तीन में उसे जीत मिली है। आरसीबी के कुल 4 मैचों में 6 अंक हैं और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। टीम के स्टार प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल के अलावा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड भी अब टीम के साथ जुड़ चुके हैं। आइए अब जानते हैं इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां:-

कहां खेला जाएगा सीएसके और आरसीबी के बीच का मुकाबला ?

सीएसके और आरसीबी के बीच आईपीएल 2022 का 22वां मैच 12 अप्रैल को मुंबई के डॉ. डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

कब शुरू होगा सीएसके और आरसीबी के बीच का मैच ?

इस मुकाबले का लाइव एक्शन भारतीय समयानुसार 12 अप्रैल की शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि 7 बजे मैच का टॉस किया जाएगा।

कहां देख सकते हैं सीएसके और आरसीबी के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट ?

सीएसके और आरसीबी के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर किया जाएगा।

कहां देख देख सकते हैं सीएसके और आरसीबी के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग ?

सीएसके और आरसीबी के बीच मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar, Jio TV, और, Airtel TV देखा जा सकता है।

इसके अलावा आईपीएल 2022 के सभी मैचों से जुड़ी अहम जानकारी आपको इंडिया टीवी स्पोर्ट्स पर भी मिलेगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement