Friday, April 26, 2024
Advertisement

बैडमिंटन : सात्विक-अश्विनी थाईलैंड ओपन के मिश्रित युगल सेमीफाइनल में

रैंकीरेड्डी और पोनप्पा सेमीफाइनल में थाईलैंड के डेचापोल पुआवारानुक्रो- सापसिरे ताएराटानाचाई और कोरिया के सुंग ह्यून को और ह्याई वोन इओम के बीच होने वालै मैच की विजेता से भिडेंगी।  

IANS Reported by: IANS
Published on: January 22, 2021 15:41 IST
Badminton: Satwik-Ashwini in mixed doubles semifinals of Thailand Open- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Badminton: Satwik-Ashwini in mixed doubles semifinals of Thailand Open

बैंकॉक। भारत के सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने शुक्रवार को टोयोटा थाईलैंड ओपन के मिश्रित युगल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस जोड़ी ने मलेशिया की पेंग सून चान और लियू यिंग गोह की जोड़ी को मात दी।

ये भी पढ़ें - पोलार्ड ने T0 प्रारूप को बताया मजेदार और रोचक

एक घंटे 15 मिनट तक चले इस मैच में भारतीय जोड़ी ने 18-21, 24-22, 22-20 से जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें - इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने माना, एशेज में ऑस्ट्रेलिया से बढ़कर है भारत को उनके घर में हराना

रैंकीरेड्डी और पोनप्पा सेमीफाइनल में थाईलैंड के डेचापोल पुआवारानुक्रो- सापसिरे ताएराटानाचाई और कोरिया के सुंग ह्यून को और ह्याई वोन इओम के बीच होने वालै मैच की विजेता से भिडेंगी।

ये भी पढ़ें - Ind vs Aus : हनुमा ने बताया प्लान, कैसे एडिलेड में मिली बुरी हार को भुलाकर आगे बढ़ी टीम इंडिया

वहीं महिला एकल वर्ग में भारत की पीवी. सिंधु थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल खेलेंगी। इसी तरह समीर वर्मा पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में आंद्रेस एंटोनसेन से भिड़ेंगे।

पुरुष युगल में रैंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी के साथ जोड़ी बनाकर मलेशिया के यीव सिन ओंग इ यी टीयो के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में उतरेगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement