Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो जल्द हो सकते हैं रिहा

ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो जल्द हो सकते हैं रिहा

रोनाल्डिन्हो और उनके भाई एसिस को फर्जी पासपोर्ट के मामले में मार्च में ही नजरबंद किया गया था। 32 दिन पैराग्वे की जेल में बिताने के बाद रोनाल्डिन्हों को घर में नजरबंद किया गया था।

Reported by: IANS
Published : Aug 08, 2020 04:22 pm IST, Updated : Aug 08, 2020 04:22 pm IST
Ronaldinho- India TV Hindi
Image Source : AP Ronaldinho

आसुनसियोन (पराग्वे)| पराग्वे के जांचकर्ताओं के समक्ष एक याचिका पेश करने के बाद ब्राजील के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो और उनके भाई रोर्बटो एसिस जल्द ही हिरासत से रिहा हो सकते हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डिन्हो के वकील सर्जियो क्वीरोज ने कहा कि पराग्वे के सरकारी वकील के कार्यालय ने शुक्रवार को उनके खिलाफ जारी अंतिम सुनवाई को निलंबित करने को कहा।

रोनाल्डिन्हो और उनके भाई एसिस को फर्जी पासपोर्ट के मामले में मार्च में ही नजरबंद किया गया था। 32 दिन पैराग्वे की जेल में बिताने के बाद रोनाल्डिन्हों को घर में नजरबंद किया गया था। इन दोनों को 16 लाख अमेरिकी डॉलर की जमानत राशि का भुगतान करने की सहमति के बाद अप्रैल में राजधानी असंसियन के चार सितारा प्लमारोगा होटल में स्थानांतरित किया गया था।

क्ववीरोज ने कहा, " सरकारी वकील के कार्यालय का मानना था कि रोनाल्डिन्हो और रॉबटरे के संबंध में वित्तीय या संबंधित प्रकृति का कोई अपराध नहीं है।" शर्तो के तहत, रोनाल्डिन्हो 90,000 डॉलर के जुमार्ने के लिए सहमत हुए हैं और दो साल तक हर तीन महीने में उन्हें ब्राजील के एक संघीय न्यायाधीश को समक्ष पेश होना होगा।

एसिस को 110,000 डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया गया और साथ ही दो साल तक उन्हें ब्राजील छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement