Friday, April 26, 2024
Advertisement

हरियाणा सरकार ने पहलवान बबीता और कविता को खेल विभाग में उपनिदेशक किया नियुक्त

हरियाणा सरकार के खेल और युवा मामलों विभाग के प्रमुख सचिव ने 29 जुलाई को जारी किए गए दो अलग-अलग आदेशों में बबीता और कविता की नियुक्ति की। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 30, 2020 22:12 IST
Babita Phogat- India TV Hindi
Image Source : GETTY Babita Phogat

चंडीगढ़| हरियाणा सरकार ने पहलवान बबीता फोगाट और कविता देवी को खेल एवं युवा मामले विभाग में उप निदेशक नियुक्त किया हैं। हरियाणा सरकार के खेल और युवा मामलों विभाग के प्रमुख सचिव ने 29 जुलाई को जारी किए गए दो अलग-अलग आदेशों में बबीता और कविता की नियुक्ति की।

इन दोनों पहलवानों ने इस पद के लिए राज्य सरकार को आवेदन दिया था। उन्हें हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी (भर्ती और सेवा की शर्तें) नियम, 2018 के तहत उप निदेशक (खेल) के पद पर नियुक्त किया गया हैं। आदेशों के अनुसार, दोनों को एक महीने के अंदर विभाग से जुड़ना होगा। अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट प्रसिद्ध कुश्ती कोच महावीर फोगाट की बेटी हैं। वह 2014 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक वितेजा है।

हिन्दी फिल्म ‘दंगल’ की सफलता के बाद फोगाट परिवार पूरे देश में प्रसिद्ध हो गया नयी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर बबीता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ सरकार ने मुझे जो जिम्मा दिया है उसे मैं एक जिम्मेदारी के रूप में लेती हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ एक खिलाड़ी होने के नाते, मैं यह सुनिश्चित करने के लिए काम करूंगी कि खिलाड़ियों को उनकी जरूरत की सभी सुविधाएं मिलें। अब चाहे वह उनके अभ्यास या आहार से संबंधित हो, जिससे वे अपने खेल और काम पर ध्यान केंद्रित कर सकें।’’

बबीता इससे पहले हरियाणा पुलिस में उप-निरीक्षक के पद पर तैनात थी लेकिन भाजपा की टिकट पर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। वह हालांकि राज्य के दादरी से चुनाव हार गयी थी। कविता का करार डब्ल्यूडब्ल्यूइई (वर्ल्ड वाइड रेस्लिंग) से है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement