Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. भारतीय महिला हॉकी टीम सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से 1-2 से हारी

भारतीय महिला हॉकी टीम सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से 1-2 से हारी

न्यूजीलैंड ने आक्रामक शुरुआत की और पहले क्वार्टर के शुरू में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया जिसे मेगान हल ने तीसरे मिनट में गोल में बदला।

Reported by: Bhasha
Published : Jan 27, 2020 01:09 pm IST, Updated : Jan 27, 2020 01:09 pm IST
Ranirampal- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Ranirampal

आकलैंड| भारतीय महिला हॉकी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में सोमवार को यहां 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने दौरे के पहले मैच में 4-0 से जीत दर्ज की थी। 

न्यूजीलैंड ने आक्रामक शुरुआत की और पहले क्वार्टर के शुरू में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया जिसे मेगान हल ने तीसरे मिनट में गोल में बदला। युवा सलीमा टेटे ने पहले क्वार्टर के आखिरी क्षणों में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर भारत को बराबरी दिलायी। 

दूसरे और तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला लेकिन कोई भी टीम इस दौरान गोल नहीं कर पाई। आखिरी 15 मिनट में रक्षापंक्ति की ढिलायी भारत को भारी पड़ी। 

न्यूजीलैंड को पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसे मेगान हल ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा मैच बुधवार को खेला जाएगा। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement