Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

कपिल देव ने खेल उपकरणों से शुल्क हटाने की करी मांग

ओलंपिक में पदक से चूककर चौथे स्थान पर रहने वाली भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने हाल में कहा था कि वह किस तरह सरकार की ‘टॉप्स’ योजना का फायदा नहीं उठा सकी थीं क्योंकि वह टोक्यो खेलों के लिये महज 60 दिन पहले ही क्वालीफाई कर पायी थीं। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: August 26, 2021 19:58 IST
Kapil Dev demands removal of duty on sports equipment- India TV Hindi
Image Source : PTI Kapil Dev demands removal of duty on sports equipment

नई दिल्ली। महान क्रिकेटर कपिल देव को लगता है कि खेल उपकरणों से शुल्क हटाने से देश को और अधिक चैम्पियन बनाने में मदद मिलेगी क्योंकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे खेल उत्पाद खरीद सकेंगे और खेलों में आ सकेंगे। ओलंपिक में पदक से चूककर चौथे स्थान पर रहने वाली भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने हाल में कहा था कि वह किस तरह सरकार की ‘टॉप्स’ योजना का फायदा नहीं उठा सकी थीं क्योंकि वह टोक्यो खेलों के लिये महज 60 दिन पहले ही क्वालीफाई कर पायी थीं। 

यह पूछने पर कि सरकार गोल्फरों की मदद कैसे कर सकती है तो 62 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘यह सिर्फ गोल्फ के लिये ही नहीं बल्कि सभी खेलों में आपको खेल उत्पादों से शुल्क हटाना होगा, सबसे बड़ी जरूरत यही है: यह बैडमिंटन हो, टेबल टेनिस हो या फिर गोल्फ।’’ 

भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) के बोर्ड सदस्यों में से एक कपिल ने कहा, ‘‘जो युवा खेलों में आना चाहते हैं, उन्हें कई चीजें खरीदनी होती हैं जैसे स्पाइक्स, जूते आदि। खेल उपकरणों पर जो शुल्क लग रहा है, वो देश के लिये ज्यादा नहीं है, अगर वे इसे बंद कर देते हैं तो इससे खेलों पर काफी असर पड़ेगा। ’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement