Saturday, May 04, 2024
Advertisement

स्ट्राइकर मोरिसियो के साथ ओडिशा एफसी ने किया करार

रियो डि जनेरियो में जन्में मोरिसियो ब्राजील अंडर-20 टीम के सदस्य भी रहे और उस टीम की तरफ से खेले जिसमें फिलिप कोटिन्हो, केसमिरो,ऑस्कर, फेलिप एंडरसन, फर्मिनो और नेमार जैसे खिलाड़ी शामिल थे।

IANS Edited by: IANS
Published on: August 31, 2020 19:32 IST
Odisha FC, Mauricio,football, sports - India TV Hindi
Image Source : TWITTER/ODISHA FC Odisha FC

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी ओडिशा एफसी ने लीग के सातवें सीजन से पहले ब्राजील के स्ट्राइकर डिएगो मोरिसियो के साथ करार की घोषणा की है। 29 साल के मोरिसियो का ओडिशा एफसी के साथ एक साल का करार हुआ है। मोरिसियो को दुनिया भर के कई शीर्ष फुटबॉल लीग में खेलने का अनुभव है।

उन्होंने 2010 में ब्राजील के फ्लेमेंगो क्लब के साथ सीनियर स्तर पर डेब्यू किया था, जहां वह रोनाल्डिन्हो के साथ खेले थे। वह इसके बाद ब्राजील के कई अन्य क्लबों की तरफ से भी खेल चुके हैं।

रियो डि जनेरियो में जन्में मोरिसियो ब्राजील अंडर-20 टीम के सदस्य भी रहे और उस टीम की तरफ से खेले जिसमें फिलिप कोटिन्हो, केसमिरो,ऑस्कर, फेलिप एंडरसन, फर्मिनो और नेमार जैसे खिलाड़ी शामिल थे।

यह भी पढ़ें- मैनुएल मारक्वेज बने हैदराबाद एफसी नए मुख्य कोच

साथ ही वह दक्षिण कोरिया, सऊदी अरब, पुर्तगाल, रूस और चीन के क्लबों का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

मोरिसियो ने कहा, " मैं ओडिशा एफसी में शामिल होने के लिए बहुत उत्साहित हूं और कोच स्टुअर्ट बैक्सटर के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं। मैंने ओडिशा एफसी, भारत और एक देश के रूप में भारत के युवा खिलाड़ियों के बारे में बहुत सारी दिलचस्प बातें सुनी और पढ़ी हैं। यह परियोजना मुझे बहुत उत्साहित करती है और मैं लीग जीतने के उद्देश्य से आ रहा हूं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement