Monday, April 29, 2024
Advertisement

टोक्यो पैरालम्पिक के तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे राकेश, श्याम सुंदर हुए बाहर

क्वालीफिकेशन दौर में 720 में से 699 स्कोर करने वाले 36 साल के राकेश ने हांगकांग के का चुएन एंगाइ को 13 अंक से हराया। 

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: August 28, 2021 12:29 IST
Rakesh, Shyam Sundar, pre-quarterfinals, archery competition,Tokyo Paralympics- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/SAI MEDIA Rakesh Kumar  

भारतीय तीरंदाज राकेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पैरालम्पिक खेलों के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि श्याम सुंदर स्वामी दूसरे दौर से बाहर हो गए। क्वालीफिकेशन दौर में 720 में से 699 स्कोर करने वाले 36 साल के राकेश ने हांगकांग के का चुएन एंगाइ को 13 अंक से हराया। 

दुबई में इस साल सातवां फाज्जा पैरा तीरंदाजी विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट में व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाले कुमार ने 150 में से 144 अंक बनाये। उन्होंने नौ बार परफेक्ट 10 स्कोर किया जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी ने चार बार यह कारनामा किया। 

यह भी पढ़ें- पुजारा के फॉर्म पर बोले रोहित शर्मा कहा, उनकी काबिलियत पर है टीम को भरोसा

तीसरी वरीयता प्राप्त कुमार का सामना अब 14वीं वरीयता प्राप्त मरियन मारेकाक से होगा जो स्लोवाकिया के लिये दो बार पैरालंपिक खेल चुके हैं। 

इससे पहले दूसरे दौर में बाय पाने वाले सुंदर को 2012 पैरालम्पिक रजत पदक विजेता मैट स्टत्जमैन ने 142.139 से हराया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement