Tuesday, September 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Tokyo Olympics 2020 : जेवलिन थ्रो में भारत की अनु रानी ने किया निराश, क्वालीफाइंग इवेंट से हुई बाहर

Tokyo Olympics 2020 : जेवलिन थ्रो में भारत की अनु रानी ने किया निराश, क्वालीफाइंग इवेंट से हुई बाहर

अनु ने अपने तीन प्रयोसों में 50.35, 53.19 और 54.04 मीटर की दूरी नापी, जो फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए पर्याप्त नहीं था।

Edited by: Bhasha
Published on: August 03, 2021 11:19 IST
Tokyo Olympics 2020, India, Anu Rani, javelin throw, qualifying event- India TV Hindi
Image Source : GETTY  Anu Rani

टोक्यो ओलंपिक के 11वें दिन भारत की महिला जेवलिन थ्रो एथलीट अनु रानी ने अपने प्रदर्शन से निराश किया। वह अपने ग्रुप में सबसे नीचे रहीं। यही नहीं, वह दोनों ग्रुप में शामिल 30 खिलाड़ियों के बीच 29वें स्थान पर रहीं। ओलंपिक स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित क्वालीफाईंग के लिए अनु को ग्रुप-ए में रखा गया था। इस ग्रुप में 15 और एथलीट थीं।

इन सबके बीच अनु को 14वां स्थान मिला। क्रोएशिया की सारा कोलाक के डिस्क्वालीफाई होने के बाद कुल 14 प्रतिभागी ही बचीं थी।

अनु ने अपने तीन प्रयोसों में 50.35, 53.19 और 54.04 मीटर की दूरी नापी, जो फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए पर्याप्त नहीं था।

यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020 : नार्वे के वारहोम ने 400 मीटर बाधा दौड़ में विश्व रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड मेडल

अनु ने साल 2019 में कतर में आयोजति विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दौरान 61.12 मीटर दूरी नापी थी और फिर पटियाला में आयोजित फेड कप में 63.24 मीटर के साथ ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। यह उनका पर्सनल बेस्ट भी है।

इस इवेंट के लिए ऑटोमेटिक क्वालीफाईंग मार्क 63 मीटर था। अनु के ग्रुप से पोलैंड की मारिया एंड्रेजिक ने 65.24 मीटर के साथ इसे हासिल किया।

इसी तरह ग्रुप-बी में भी 15 खिलाड़ी शामिल थीं। इसमें से सिर्फ अमेरिका मैगी मेलोन ने 63.07 मीटर के साथ ऑटोमेटिक क्वालीफाई किया। इस ग्रुप में अमेरिका की ही एरियाना इंच ने 54.98 मीटर नापी। इस ग्रुप में सबसे नीचे रहीं।

यह भी पढ़ें- पुजारा के प्रदर्शन से नाखुश हैं सुनील गावस्कर ! भारतीय टीम मैनेजमेंट को दे डाली यह सलाह

ओवरऑल सूची में 30 खिलाड़ियों के बीच अनु 29वें स्थान पर हैं। वह सिर्फ क्रोएशिया की सारा कोलाक से आगे हैं, जो डिस्क्वालीफाई हो चुकी हैं। इससे पहले साल 2000 के सिडनी ओलंपिक में भारत के लिए गुरमीत कौर ने इस इवेंट में शिरकत की थी।

पुरुष वर्ग की बात करें तो नीरज चोपड़ा और शिवपाल सिंह बुधवार को क्वालीफाईंग में अपनी चुनौती पेश करेंगे। नीरज इस समय एशियाई चैम्पियन हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement