Monday, April 29, 2024
Advertisement

बुंदेसलीगा लीग : दमदार वापसी करते हुए बोरूसिया डोर्टमंड ने एंट्रैक्ट फ्रेंकफर्ट को 3-2 से हराया

इस जीत से शीर्ष पर चल रहे बायर्न म्यूनिख और दूसरे स्थान पर चल रहे डोर्टमंड के बीच छह अंक का अंतर रह गया है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: January 09, 2022 10:57 IST
Bundesliga League, Borussia Dortmund, Eintracht Frankfurt, Football, Sports - India TV Hindi
Image Source : AP Borussia Dortmund vs Eintracht Frankfurt

Highlights

  • बोरूसिया डोर्टमंड ने एंट्रैक्ट फ्रेंकफर्ट को 3-2 से हराकर खिताबी रेस में शामिल हो गया है
  • इस जीत से शीर्ष पर चल रहे बायर्न म्यूनिख और दूसरे स्थान पर चल रहे डोर्टमंड के बीच छह अंक का अंतर रह गया है

बोरूसिया डोर्टमंड ने दो गोल से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए एंट्रैक्ट फ्रेंकफर्ट को 3-2 से हराकर बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में खिताब की दौड़ को रोमांचक बना दिया। महमूद दाहूद ने 89वें मिनट में डोर्टमंड की टीम की ओर से विजयी गोल दागा। ज्यूड बेलिंघम ने 86वें मिनट में टीम को बराबरी दिलाई थी। 

इस जीत से शीर्ष पर चल रहे बायर्न म्यूनिख और दूसरे स्थान पर चल रहे डोर्टमंड के बीच छह अंक का अंतर रह गया है। बायर्न को शुक्रवार को घरेलू मैदान पर बोरूसिया मोंशेनग्लाबाख ने 2-1 से हराया था। 

यह भी पढ़ें- NZ vs BAN : करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे रॉस टेलर ने हासिल की यह बड़ी उपलब्धि

डोर्टमंट के तीनों गोल में एर्लिंग हैलेंड की अहम भूमिका रही। एंट्रैक्ट फ्रेंकफर्ट को राफेल सेंटोस बोरे मॉरी ने 15वें और 24वें मिनट में गोल दागकर बढ़त दिलाई। फ्रेंकफर्ट की टीम मैच में अधिकांश समय आगे थी लेकिन अंतिम 20 मिनट में डोर्टमंड ने मैच का रुख बदल दिया। 

थोर्गन हेजार्ड ने 71वें मिनट में डोर्टमंड की ओर से पहला गोल दागा जिसके बाद बेलिंघम ने टीम को बराबरी और फिर दाहूद ने जीत दिलाई। 

यह भी पढ़ें- कोविड-19 मामलों के कारण भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के आयोजन स्थल में हो सकता है बदलाव

अन्य मैचों में फ्रेइबर्ग और बायर लीवरक्यूसेन को बढ़त बनाने के बावजूद अंक बांटने पड़े। लीवरक्यूसेन को यूनियन बर्लिन ने 2-2 से बराबरी पर रोका जबकि फ्रेइबर्ग ने निचली लीग में खिसकने का खतरा झेल रहे आर्मीनिया बीलफेल्ड से 2-2 से ड्रॉ खेला। 

लेपजिग ने टीम में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बावजूद 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे मेंज को 4-1 से हराया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement