Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

BWF Rankings: 21 साल के लक्ष्य की ऊंची उड़ान, हासिल की करियर की बेस्ट रैंकिंग, सिंधू टॉप 5 में पहुंचीं

BWF Rankings: लक्ष्य सेन को ताजा बैडमिंटन रैंकिंग में हुआ दो स्थान का फायदा।

Rajeev Rai Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Updated on: November 08, 2022 11:51 IST
Lakshya Sen, BWF rankings- India TV Hindi
Image Source : GETTY लक्ष्य सेन

BWF Rankings: भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने एक और खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले 21 साल के लक्ष्य ने ताजा बैडमिंटन रैंकिंग में दो स्थान की लंबी छलांग लगाई है और अब छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। वह पहली बार बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में इस स्थान पर पहुंचे हैं और यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी है।

लक्ष्य की बात करें तो उन्होंने इसी साल बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष एकल में गोल्ड और मिश्रित युगल में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। पिछले साल 2021 में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले लक्ष्य इसी साल प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड ओपन में उपविजेता रहे। वह थॉमस कप में ऐतिहासिक गोल्ड जीतने वाली पुरुष टीम का भी हिस्सा रहे और जीत में अहम योगदान दिया। लक्ष्य ने छोटी से उम्र में तेजी से अपनी पहचान बनाई है। वह हाल के दिनों में टॉप रैंक वाले अधिकतर खिलाड़ियों को मात दे चुके हैं और लगातार अपनी छाप छोड़ रहे हैं।

लक्ष्य टॉप 10 में एकमात्र भारतीय

पुरुषों की रैंकिंग में लक्ष्य टॉप 10 में एकमात्र भारतीय हैं जबकि उनके अलावा पूर्व नंबर 1 किदांबी श्रीकांत 11वें जबकि एचएस प्रणॉय 12वें नंबर पर काबिज हैं। डेनमार्क के विक्टर एक्सेल्सन पहले स्थान पर बने हुए हैं। वहीं मलेशिया के ली जी जिया दूसरे और सिंगापुर के लोह कीन यीव दो स्थान के फायदे के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

महिलाओं में सिंधू की बेस्ट रैंकिंग

महिलाओं की एकल रैंकिग में भारतीय स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू टॉप 10 में एकमात्र भारतीय हैं। सिंधू को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह अब पांचवें नंबर पर काबिज हैं। अन्य भारतीय खिलाड़ियों में ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल 33वें और माल्विका बंसोड़ 35वें नंबर पर काबिज हो गई है।

सात्विक-चिराग की जोड़ी को फायदा

पुरुषों के युगल वर्ग में भारत की सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को फायदा देखने को मिला है। भारतीय जोड़ी एक स्थान के फायदे के साथ अब सातवें नंबर पर काबिज हो गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement