Monday, May 06, 2024
Advertisement

साल की आखिरी रैंकिंग में भारतीय पुरूष हॉकी टीम तीसरे और महिला टीम नौवें स्थान पर

 भारतीय पुरूष हॉकी टीम साल 2021 की आखिरी एफआईएच रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रही। जबकि ओलंपिक में कांस्य पदक से चूकने वाली महिला हॉकी टीम ने नौवें स्थान पर रही। 

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: December 23, 2021 16:56 IST
Hockey team- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/ HOCKEY INDIA Indian men's hockey team third and women's team ninth in the last ranking of the year

Highlights

  • भारतीय पुरूष हॉकी टीम साल 2021 की आखिरी एफआईएच रैंकिंग में तीसरे स्थान पर
  • ओलंपिक में कांस्य पदक से चूकने वाली महिला हॉकी टीम ने नौवें स्थान पर
  • ओलंपिक चैम्पियन बेल्जियम ने शीर्ष स्थान आस्ट्रेलिया को गंवा दिया

टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बदौलत कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरूष हॉकी टीम साल 2021 की आखिरी एफआईएच रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रही। जबकि ओलंपिक में कांस्य पदक से चूकने वाली महिला हॉकी टीम ने नौवें स्थान पर रही। मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय पुरूष टीम ने हाल ही में बांग्लादेश में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में भी कांस्य पदक जीता। भारत 2296 .04 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।

PKL: पीकेएल के आठवें सीजन का हुआ आगाज, पहले दिन यू मुम्बा और बंगाल वॉरियर्स ने जीते अपने मुकाबले

एफआईएच प्रो लीग और ओलंपिक चैम्पियन बेल्जियम ने शीर्ष स्थान आस्ट्रेलिया को गंवा दिया है।अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ द्वारा आज जारी रैंकिंग के अनुसार बेल्जियम 2632.12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि ओलंपिक रजत पदक विजेता आस्ट्रेलिया 2642.25 अंक लेकर शीर्ष पर है। नीदरलैंड (2234.33 अंक) चौथे और जर्मनी (2038.71) पांचवें स्थान पर है। अगले पांच स्थानों पर इंग्लैंड, अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, स्पेन और मलेशिया है। एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी विजेता कोरिया 16वें, उपविजेता जापान 17वें और पाकिस्तान 18वें स्थान पर है। 

रानी रामपाल की कप्तानी वाली महिला हॉकी टीम 1810.32 अंक लेकर महिला टीमों की रैंकिंग में नौवें स्थान पर है। एफआईएच प्रो लीग, यूरो चैम्पियनशिप और ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाली नीदरलैंड टीम 3015.35 अंक लेकर शीर्ष पर है। दूसरे स्थान पर उससे 600 से भी अधिक अंक पीछे इंग्लैंड (2375.78) है। ओलंपिक रजत पदक विजेता अर्जेंटीना तीसरे (2361.28) स्थान पर है। आस्ट्रेलिया चौथे, जर्मनी पांचवें, स्पेन छठे स्थान पर है जबकि बेल्जियम सातवें, न्यूजीलैंड आठवें और चीन दसवें स्थान पर है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement