Sunday, April 28, 2024
Advertisement

क्या लुईस हैमिल्टन लेंगे फॉर्मूला वन से संन्यास?

बोटास का कहना है कि हैमिल्टन में सफलता पाने की भूख बहुत है और वह फॉर्मूला वन में बने रहेंगे।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: December 21, 2021 23:02 IST
Will Lewis Hamilton retire from Formula One?- India TV Hindi
Image Source : AP Will Lewis Hamilton retire from Formula One?

Highlights

  • Abu Dhabi GP 2021 में लुईस हैमिल्टन की हार के बाद यह खबर आने लगी कि यह वह संन्यास लेने वाले है
  • इन सभी अटकलों को मर्सिडीज के पूर्व ड्राइवर वाल्टेरी बोटास ने खारिज किया है
  • बोटास का कहना है कि हैमिल्टन में सफलता पाने की भूख बहुत है और वह फॉर्मूला वन में बने रहेंगे

Abu Dhabi GP 2021 में लुईस हैमिल्टन की हार के बाद यह खबर आने लगी कि यह वह संन्यास लेने वाले है, लेकिन इन सभी अटकलों को मर्सिडीज के पूर्व ड्राइवर वाल्टेरी बोटास ने खारिज किया है। बोटास का कहना है कि हैमिल्टन में सफलता पाने की भूख बहुत है और वह फॉर्मूला वन में बने रहेंगे।

आबिद अली हृदय से जुड़ी बीमारी के चलते हुए अस्पताल में भर्ती, पीसीबी ने दिया बयान

हैमिल्टन ने इस महीने की शुरुआत में अबू धाबी में रेस से पहले लगातार चार एफ1 खिताब जीते थे। वहीं, उस रेस में भी ऐसा प्रतीत हो रहा था कि ब्रिटेन एक और जीत के शिखर पर है, जिसने अधिकांश समय रेस में आगे रहा था, लेकिन आखिरी कुछ समय में मैक्स वेरस्टापेन ने खिताब जीत लिया। रेस के बाद, हैमिल्टन ने संन्यास की बातों को हवा दी थी।

फॉर्मूला वन में अफवाहें फैल रही हैं कि अबू धाबी ग्रां प्री में विवादास्पद समापन के बाद हैमिल्टन अपनी सेवानिवृत्ति पर विचार कर रहे हैं और रिपोर्टों में दावा किया गया है कि अगर हैमिल्टन ने खेल में अपने करियर को समाप्त करने का फैसला किया तो मर्सिडीज बोटास को बहाल करने के बारे में सोचेगी।

IND vs SA: एक खिलाड़ी के रूप में हमें बुरी खबरें सुनने की आदत हो गई है - डीन एल्गर

लेकिन बोटास ने संकेत दिया कि हैमिल्टन फिलहाल फॉर्मूला वन में बने रहेंगे, क्योंकि वह अधिक सफलता के भूखे हैं।

हैमिल्टन के पूर्व साथी ने कहा, "वह जानते हैं कि प्रतियोगिता कठिन और कठिन होती जा रही है। मैंने निश्चित रूप से इन पांच वर्षो के दौरान उनसे बहुत सी चीजें सीखी हैं। वह खुद को बहुत ट्रेंड कर रहे हैं।"

(With IANS Inputs)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement