Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Elon Musk के X पर बैन हुए लाखों भारतीय यूजर्स के अकाउंट, जानें वजह

Elon Musk के X पर बैन हुए लाखों भारतीय यूजर्स के अकाउंट, जानें वजह

Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 5 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के अकाउंट बैन किए गए हैं। X ने अपने लेटेस्ट ग्रीवांस रिड्रेसल रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इससे पहले करीब 3 लाख भारतीय यूजर्स के अकाउंट के खिलाफ एक्शन लिया गया था।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 12, 2024 18:38 IST, Updated : Mar 12, 2024 18:40 IST
Elon Musk X banned - India TV Hindi
Image Source : FILE Elon Musk X banned

Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लाखों भारतीय यूजर्स के अकाउंट बैन किए गए हैं। 26 जनवरी 2024 से लेकर 25 फरवरी के बीच 5 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के अकाउंट पर यह कार्यवाई की गई है। नए IT Rules 2021 के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हर महीने कंप्लायेंस रिपोर्ट जारी करनी होती है, जिसमें भारतीय यूजर्स के अकाउंट पर लिए गए एक्शन, प्राप्त हुए रिपोर्ट और अपील किए गए अकाउंट की डिटेल्स आदि की जानकारी होती है।

इस वजह से बैन हुए अकाउंट

मस्क के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने बताया कि ज्यादातर भारतीय यूजर्स के अकाउंट पर बाल यौन शोषण और गैर-सहमति वाली नग्नता वाले पोस्ट की वजह से ऐक्शन लिया गया है। यही नहीं, 1,982 अकाउंट पर आतंकवाद से संबंधित पोस्ट की वजह से कार्रवाई की गई है। कुल मिलाकर एक महीने के अंदर X पर कुल 5,06,173 अकाउंट को बैन किया गया है, जबकि कुल 5,08,155 अकाउंट्स के बारे में यूजर्स ने रिपोर्ट किया है।

X ने अपनी कम्प्लायेंस रिपोर्ट में बताया कि इस दौरान कुल मिलाकर 14,421 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। ये शिकायतें भारतीय यूजर्स ने IT Rules 2021 के तहत बनाए गए ग्रीवांस रिड्रेसल मैकेनिज्म के तहत मिले हैं। इसके अलावा X ने अकाउंट सस्पेंशन वाले 41 शिकायतों पर सुनवाई की है। इनमें से 1 अकाउंट पर लगे बैन को हटा दिया गया है।

मिली ये शिकायतें

26 जनवरी से 25 फरवरी, 2024 के बीच X को सामान्य सवाल से संबंधित रिक्वेस्ट प्राप्त हुआ है। भारतीय यूजर्स से मिली ज्यादातर शिकायतें (7,510) बैन को हटाने के लिए प्राप्त हुई हैं। वहीं, 3,785 खुद को नुकसान पहुंचाने वाली शिकायतें, 1,395 शिकायतें हेट स्पीच को लेकर और 746 भद्दे कमेंट्स वाली शिकायतें प्राप्त हुई हैं। 

इससे पहले X ने 26 दिसंबर 2023 से लेकर 25 जनवरी 2024 के बीच 2,31,215 भारतीय यूजर्स के अकाउंट बैन किए थे। वहीं, इस दौरान X पर से 1,945 अकाउंट्स को आतंकवाद को प्रमोट करने की वजह से बैन किए गए थे। WhatsApp ने भी जनवरी 2024 में करीब 68 लाख भारतीय यूजर्स के अकाउंट बैन किए थे।

- IANS इनपुट के साथ

यह भी पढ़ें- 'मम्मा मुझे बचा लो...' रोते हुए आएगा 'बेटी' का फोन, रूह कंपा देगा Scam करने का नया तरीका

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement