Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई 2024 की पहली सेल, 10 हजार से कम में खरीदें तगड़े फीचर वाले स्मार्टफोन

फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई 2024 की पहली सेल, 10 हजार से कम में खरीदें तगड़े फीचर वाले स्मार्टफोन

Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale: ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 2024 की पहली सेल शुरू हो गई है। बिग बचत धमाल सेल 5 जनवरी से लेकर 7 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा। इस सेल में बजट स्मार्टफोन की खरीद पर अच्छा ऑफर मिल रहा है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 05, 2024 13:14 IST, Updated : Jan 05, 2024 13:17 IST
Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale- India TV Hindi
Image Source : FLIPKART Flipkart पर Big Bachat Dhamaal सेल शुरू हो गई है। स्मार्टफोन की खरीद पर कुछ अच्छे ऑफर दिए जा रहे हैं।

Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale: फ्लिपकार्ट पर आज यानी 5 जनवरी 2024 से साल की पहली सेल शुरू हो गई है। तीन दिनों तक चलने वाले इस सेल में स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, फैशन प्रोडक्ट्स आदि की खरीद पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। फ्लिपकार्ट बिग बचत धमाल सेल में आप सस्ते में स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। हम आपके लिए 10,000 रुपये की प्राइस रेंज में मिलने वाले तीन स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी खरीद पर बैंक डिस्काउंट के साथ-साथ EMI और अन्य ऑफर्स भी मिल रहे हैं। आइए, जानते हैं फ्लिपकार्ट बिग बचत धमाल सेल में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में...

Realme C53 पर ऑफर

रियलमी का यह स्मार्टफोन आईफोन वाले डायनैमिक आईलैंड फीचर के साथ आता है। यह स्मार्टफोन 6GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज में आता है। फोन की खरीद पर 2,000 रुपये का कैशबैक और कूपन डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस फोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। इसे 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं। फोन में 108MP का कैमरा, 5000mAh की बैटरी जैसे तगड़े फीचर्स दिए गए हैं।

Realme C53

Image Source : REALME
Realme C53 को फ्लिपकार्ट सेल में सस्ते में खरीद सकते हैं।

Poco M6 Pro 5G पर ऑफर

पोको का यह बजट स्मार्टफोन 4GB RAM + 128GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। फोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। इस फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का बैंक ऑफर दिया जा रहा है। यह स्मार्टफोन 6.79 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Samsung Galaxy F13 पर ऑफर

सैमसंग का यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स 4GB RAM + 64GB और 4GB RAM + 128GB में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। इस फोन की खरीद पर 2,500 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। यह फोन 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी, Exynos 850 प्रोसेसर जैसे फीचर्स के साथ आता है।

यह भी पढ़ें- माइक्रोसॉफ्ट करने वाला है कुछ ऐसा, 30 साल में पहली बार बदलेगा आपके PC का की-बोर्ड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement