Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. देसी कंपनी लॉन्च करेगी सबसे सस्ता Flip फोन, चीनी ब्रांड्स के उड़े होश, जानें कितनी होगी कीमत

देसी कंपनी लॉन्च करेगी सबसे सस्ता Flip फोन, चीनी ब्रांड्स के उड़े होश, जानें कितनी होगी कीमत

भारतीय ब्रांड AI+ जल्द अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च करने वाला है। NxtQuantum का यह फ्लिप फोन बजट प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है। कंपनी ने फोन का डिजाइन रिवील कर दिया है।

Edited By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 19, 2025 11:16 am IST, Updated : Dec 19, 2025 11:16 am IST
AI+ Nova Flip- India TV Hindi
Image Source : AI PLUS एआई प्लस फोल्डेबल

देसी स्मार्टफोन ब्रांड NxtQuantum AI+ सबसे सस्ता फोल्डेबल फोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने इस फ्लिप स्टाइल डिजाइन वाले फोन को टीज किया है। कंपनी का पहला फोन AI+ Nova भी 6000 रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च हुआ था। यह भारत में लॉन्च होने वाला सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है, जिसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। अब कंपनी अपने बजट फ्रेंडली फोल्डेबल फोन को मार्केट में लॉन्च करने वाली है, जिसे Nova Flip के नाम से पेश किया जाएगा।

2026 की पहली तिमाही में होगा पेश

AI+ ने अपने इस सस्ते फोल्डेबल फोन को 2026 की पहली तिमाही में पेश कर सकता है। रियलमी के पूर्व CEO माधव सेठ AI+ ब्रांड के को-फाउंडर हैं। कंपनी अगले साल Nova Pro, Nova Ultra और Nova Flip जैसे फोन उतारने वाली है। कंपनी ने अपने टीजर में Nova Flip फोन की डिटेल शेयर की है। यह NxtQuantum OS ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा। यह सॉफ्टवेयर इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसके फीचर्स फोन के मुड़ने के बाद भी एक्सेस किए जा सकेंगे।

फोन का टीजर जारी

कंपनी ने फिलहाल इस फोन का एक टीजर जारी किया है, जिसमें फोन के बैक पैनल और फोल्डेबल डिजाइन के साथ पावर बटन को देखा जा सकता है। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जो Oppo Find N Flip की तरह दिखता है। फोन के बैक पैनल में भी एक छोटा सेकेंडरी डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसे नोटिफिकेशन आदि के लिए यूज किया जाएगा। वहीं, इसके फोल्डेबल मेन डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन मिलेगा, जिसमें सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। कंपनी ने फिलहाल टीजर में फोन के किसी फीचर्स की जानकारी शेयर नहीं की है।

कितनी होगी कीमत?

AI+ के इस फोल्डेबल फोन को कंपनी काफी सस्ते में पेश कर सकती है। इसकी कीमत Tecno Phantom Flip के मुकाबले भी कम हो सकती है। रिपोर्ट की मानें तो Nova Flip को 40,000 रुपये की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें -

Motorola Edge 60 Fusion 5G की कीमत धड़ाम, फ्लिपकार्ट पर मची है लूट, हुआ बंपर प्राइस कट

iPhone यूजर्स को अब ऐप स्टोर में दिखेंगे ज्यादा विज्ञापन, कंपनी ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement