iPhone 17 में लॉन्च के बाद पहला बड़ा प्राइस कट किया गया है। फ्लिपकार्ट पर 16 जनवरी से शुरू होने वाले रिपब्लिक डे सेल में एप्पल आईफोन 17 को अब तक के सबसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है। एप्पल ने पिछले साल सितंबर में इस फोन को 82,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। प्राइस कट के बाद एप्पल का यह प्रीमियम फोन काफी सस्ते में घर लाया जा सकता है।
पहला बड़ा प्राइस कट
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने अपने अपकमिंग फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल की डील्स रिवील करनी शुरू कर दी है। आईफोन के अलावा गूगल पिक्सल, सैमसंग गैलेक्सी, नथिंग, रियलमी, मोटोरोला जैसे ब्रांड्स के फोन इस सेल में काफी सस्ते में मिलेंगे। Gadgets360 की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लिपकार्ट सेल में iPhone 17 को 74,990 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जाएगा। फोन की कीमत में 8,000 रुपये का बड़ा प्राइस कट किया गया है। इसके अलावा पुराना फोन एक्सचेंज कराने पर 5,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। ऐसे में यूजर्स iPhone 17 की खरीद पर कुल 13,000 रुपये तक बचा सकते हैं।
iPhone 17 के फीचर्स
एप्पल का यह लेटेस्ट आईफोन A19 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है। फोन में 16 कोर का न्यूरल इंजन दिया गया है, जो एआई यूज करने पर बेहतर परफॉर्मेंस देता है। इस आईफोन में 6.3 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। एप्पल ने इस फोन के डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए सिरैमिक शील्ड 2 टेक्नोलॉजी यूज किया है। इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स तक की है और इसमें डायनैमिक आईलैंड फीचर भी मिलता है।
iPhone 17 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 48MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके साथ 48MP का ही अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आईफोन 17 में 18MP का सेंटर स्टेज कैमरा दिया गया है। फ्लिपकार्ट पर यह आईफोन 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। इसे लैवेंडर, मिस्ट ब्लू, सेज ग्रीन, व्हाइट और ब्लैक कलर में घर ला सकते हैं।
यह भी पढ़ें - गूगल ने चुपके से AI Overview से हटा ली ये जानकारी, यूजर्स को मिल रही थी गलत एडवाइस