Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iQOO ने लॉन्च किया 200MP कैमरा वाला Turbo गेमिंग फोन, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

iQOO ने लॉन्च किया 200MP कैमरा वाला Turbo गेमिंग फोन, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

iQOO Z11 Turbo गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। वीवो के सब ब्रांड का यह धांसू गेमिंग फोन 7600mAh की दमदार बैटरी, 200MP कैमरा से लैस है। फोन में और क्या फीचर्स मिलते हैं, आइए जानते हैं...

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 16, 2026 11:06 am IST, Updated : Jan 16, 2026 11:15 am IST
आईकू जेड 11 टर्बो...- India TV Hindi
Image Source : IQOO VIVO आईकू जेड 11 टर्बो गेमिंग फोन

iQOO ने 200MP कैमरा वाला धांसू गेमिंग फोन लॉन्च कर दिया है। वीवो के सब-ब्रांड iQOO का यह गेमिंग फोन Z सीरीज में पेश किया गया है। फोन में दमदार 7600mAh बैटरी, 16GB रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वीवो आईकू के इस साल लॉन्च होने वाला यह पहला फोन है। इसमें क्वालकॉम का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 सीरीज वाला चिपसेट यूज किया गया है। साथ ही, यह Android 16 पर बेस्ड OriginOS 6 से लैस है।

iQOO Z11 Turbo की कीमत

आईकू का यह सस्ता गेमिंग फोन 4 स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 512GB में आता है। इसकी शुरुआती कीमत CNY 2699 (लगभग 35,999 रुपये) है। इसके अन्य वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः CNY 2999 (लगभग 39,000 रुपये), CNY 3199 (लगभग 41,000 रुपये) और CNY 3499 (लगभग 45,000 रुपये) है। इसके अलावा आईकू के इस फोन का एक 16GB RAM + 1TB वाला वेरिएंट भी लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत CNY 3999 (लगभग 52,000 रुपये) है। इस फोन को फिलहाल चीनी मार्केट में पेश किया गया है। यह पोलर नाइट ब्लैक, स्काईलाइन व्हाइट, कैंगलैंग फूगूआंग और हालो पाउडर कलर ऑप्शन में आता है।

iQOO Z11 Turbo के फीचर्स

आईकू के इस दमदार गेमिंग फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट यूज किया गया है। इस फोन के साथ 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में Android 15 पर बेस्ड OriginOS 6 मिलता है। इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच का 1.5K रेजलूशन वाला AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 144Hz हाई रिफ्रेश रेट और HDR कंटेंट को सपोर्ट करता है। वीवो आईकू के इस फोन में IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है, जो डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है।

iQOO Z11 Turbo में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 200MP का मेन और 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आईकू के इस फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 7600mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसके साथ 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल 5G सिम कार्ड का सपोर्ट मिलता है।

iQOO Z11 Turbo

Image Source : VIVO IQOO CHINA
आईकू जेड 11 टर्बो लॉन्च

FAQs

1. iQOO Z11 Turbo में कौन का प्रोसेसर दिया गया है?

Ans. आईकू के इस लेटेस्ट गेमिंग फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है, जो 3nm प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी पर काम करता है।

2. iQOO Z11 Turbo में कितनी बैटरी मिलती है?
Ans. आईकू का यह लेटेस्ट फोन 7600mAh की Li-ion बैटरी पर काम करता है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग USB Type C का सपोर्ट मिलेगा।

3. iQOO Z11 Turbo में कितने कैमरा दिए गए हैं?
Ans. आईकू का यह फोन डुअल रियर कैमरा के साथ आता है। इसमें 200MP का मेन और 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलता है।

4. क्या iQOO Z11 Turbo एक वाटरप्रूफ फोन है?
Ans. हां, आईकू का यह फोन IP68 + IP69 वाटर और डस्ट प्रूफ रेटिंग के साथ आता है।

5. iQOO Z11 Turbo में कितनी स्टोरेज मिलेगी?
Ans. आईकू का यह फोन 16GB तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसे आप 5 स्टोरेज वेरिएंट्स में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें - OnePlus के CEO जाएंगे जेल? इस देश ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, जानें क्या है मामला

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement