Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Motorola Edge 50 की औंधे मुंह गिरी कीमत, Flipkart ने एक बार फिर किया Price cut

Motorola Edge 50 की औंधे मुंह गिरी कीमत, Flipkart ने एक बार फिर किया Price cut

Motorola Edge 50 की कीमत में एक बार फिर से बड़ा प्राइस कट किया गया है। अब आप इस स्मार्टफोन इसकी रियल प्राइस से बेहद कम कीमत में खरीदकर घर ले जा सकते हैं। फ्लिपकार्ट अपने करोड़ों ग्राहकों को इसे सस्ते में खरीदने का मौका दे रहा है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jun 06, 2025 07:40 pm IST, Updated : Jun 06, 2025 07:40 pm IST
Motorola Edge 50, Motorola Edge 50 price, Motorola Edge 50 Price cut, Motorola Edge 50 Price Drop- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो मोटोरोला के प्रीमियम स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का है शानदार मौका।

मोटोरोला के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मौजूद हैं। मोटोरोला के पास आपको बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में कई सारे स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे। अगर आप मिडरेंज फ्लैगशिप सेगमेंट में नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप Motorola Edge 50 की तरफ जा सकते हैं। मोटोरोला का यह धाकड़ स्मार्टफोन अब अपनी रियल प्राइस से काफी कम कीमत में मिल रहा है। 
 
मोटोरोला ने अपने फैंस के लिए पिछले कुछ समय में कई सारे स्मार्टफोन्स मार्केट में उतारे हैं। Motorola Edge 50 एक फ्लैगशिप सेगमेंट का स्मार्टफोन है जिसमें कई सारे तगड़े फीचर्स मिलते हैं। इसमें आपको बड़ी बड़ी डिस्प्ले, बड़ी बैटरी, दमदार प्रोसेसर और शानदार कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल ऑफर में आप हैवी प्राइस कट के साथ खरीदकर इसे घर ले जा सकते हैं। 

Motorola Edge 50 की कीमत में आई बड़ी गिरावट

फ्लिपकार्ट ने Motorola Edge 50 की कीमत में एक बार फिर से बड़ी कटौती की है। वेबसाइट पर यह स्मार्टफोन 32,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। हालांकि अब आप इस कीमत से काफी कम में इसे खरीदकर घर ले जा सकेत हैं। फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को इस फोन पर 33% का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इस ऑफर के साथ आप Motorola Edge 50 को सिर्फ 21,999 रुपये में खरीद सकेंगे। मतलब अब आपके सीधे-सीधे 11000 रुपये बचने वाले हैं। 
 
Motorola Edge 50 की खरीदारी पर ग्राहकों को बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। Flipkart Axis Bank Credit Card पर कंपनी 5% का कैशबैक ऑफर दे रही है। इसके अलावा अगर आपका बजट कम है तो आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं। 
 
फ्लिपकार्ट ग्राहकों को इस स्मार्टफोन पर 20,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है तो आप इस ऑफर में हजारों रुपये की भारी भरकम बचत कर सकते हैं। आपको एक्सचेंज ऑफर की कितनी वैल्यू मिलेगी यह आपके पुराने फोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगी। 

Motorola Edge 50 के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Motorola Edge 50 सिलिकॉन पॉलीमर बैक डिजाइन के साथ आता है जिसमें IP68 रेटिंग दी गई है। 
  2. इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की P-OLED डिस्प्ले मिलती है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
  3. डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है।
  4. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है जिसे आप अपग्रेड कर सकते हैं।
  5. Motorola Edge 50 में परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 7 Gen 1 AE प्रोसेसर दिया गया है।
  6. स्मार्टफोन में 12GB तक की रैम और 512GB तक की बड़ी स्टोरेज मिलती है।
  7. फोटोग्राफी के लिए इसमें 50+10+13 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। 
  8. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Motorola Edge 50 में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  9. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 68W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें- Starlink कनेक्शन के लिए कितना होगा खर्च, Plans की भारत में क्या होगी कीमत?

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement