Monday, April 29, 2024
Advertisement

सस्ते में मिल रहे 200MP कैमरा वाले ये धांसू फोन, जानिए कितना है सेल में डिस्काउंट

अमेजन की सेल में 200 एमपी कैमरा वाले कई स्मार्टफोन पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है। रेडमी नोट 12 प्रो+5G फोन की कीमत 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 33,999 रुपये है। लेकिन सेल में यह फोन डिस्काउंट के बाद 26,679 रुपये में मिल रहा है।

Pawan Jayaswal Edited By: Pawan Jayaswal
Published on: December 30, 2023 17:15 IST
स्मार्टफोन सेल- India TV Hindi
Image Source : FILE स्मार्टफोन सेल

अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं और शानदार कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो यह अच्छा मौका है। इस साल मार्केट में 200 मेगापिक्सल कैमरे वाले धांसू स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। साथ ही इन फोन्स में कई दूसरे आकर्षक फीचर्स भी हैं। अमेजन की मौजूदा सेल में इन स्मार्टफोन्स पर अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल रहा है। खास बात यह है कि ये फोन करीब 30 हजार रुपये के बजट में अवेलेबल हैं। आइए इस बजट के टॉप-3 स्मार्टफोन्स के बारे में जानते हैं।

रेडमी नोट 12 प्रो+5G

रेडमी के इस फोन की कीमत 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 33,999 रुपये है। लेकिन सेल में यह फोन डिस्काउंट के बाद 26,679 रुपये में मिल रहा है। आप ईएमआई पर भी इस फोन को खरीद सकते हैं। इस फोन में आपको 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। साथ ही इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

रियलमी 11 प्रो+5G

रियलमी का यह फोन आप 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ खरीदना चाहते हैं, तो इसकी कीमत 32,999 रुपये है। लेकिन सेल में यह डिस्काउंट के बाद 29,899 रुपये में मिल रहा है। इस स्मार्टफोन को आप ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। इस फोन में आपको 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है। यह कैमरा OIS फीचर के साथ आता है। साथ ही 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।

ऑनर 90 5G

ऑनर के इस स्मार्टफोन की कीमत 8 जीबी रेम और 256 जीबी  इंटरनल स्टोरेज के साथ 47,999 रुपये है। सेल में यह स्मार्टफोन डिस्काउंट के बाद 34,999 रुपये में मिल रहा है। इस फोन में आपको 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा मिलता है।  साथ ही आपको 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement