Sunday, April 28, 2024
Advertisement

POCO F5 5G स्मार्टफोन 9 मई को होगा लॉन्च, बड़ी डिस्प्ले के साथ मिलेगी 12 GB की रैम

Poco F5 5G को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने यूजर्स के लिए कमाल के फीचर्स ऐड ऑन किए हैं। इसके प्राइमरी कैमरा में यूजर्स को अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस मिलने वाला है।

Gaurav Tiwari Written By: Gaurav Tiwari
Published on: May 08, 2023 8:24 IST
POCO F5, POCO F5 Launch Date, POCO F5 Features, POCO F5 Specifications- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो पोको के इस स्मार्टफोन में यूजर्स को दमदार बैटरी और कमाल का कैमरा मिलने वाला है।

Poco F5 5G Smartphones: इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स मेकर कंपनी पोको 9 मई को भारत में POCO F5 5G लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि कंपनी का यह स्मार्टफोन रेडमी नोट 12 का ही रीब्रांड होगा। कंपनी से कल शाम को 5.30 पर लॉन्च करेगी। ग्राहको को यह स्मार्टफोन 2 कलर वेरिएंट कार्बन ब्लैक और स्नोस्टॉर्म वाइट कलर ऑप्शंस में खरीद पाएंगे। माना जा रहा है कि पोको का यह स्मार्टफोन मिड रेंज सेगमेंट को टार्गेट करेगा। 

अगर आप भी Poco F5 5G का इंतजार कर रहे हैं और इसे लेने का प्लान है तो आपको बता दें कि आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। फोन की लॉन्चिंग से पहले ही इस स्मार्टफोन की भी स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुकी है। आइए आपको बताते हैं कि आपको इसमें किस तरह के फीचर्स मिलेंगे। 

POCO F5 5G के फीचर्स

  1. POCO F5 में यूजर्स को 6.67-इंच की FHD + AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट और एक पंच-होल सेल्फी कैमरा स्पोर्ट मिलेगा।
  2. POCO F5 में कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen2 का प्रोसेसर देगी। बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno GPU जोड़ा गया है.  
  3. बेहतर स्पीड के लिए कंपनी नेPOCO F5 में 12GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी है। 
  4. POCO F5 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 5,160mAh की बैटरी दी गई है।
  5. POCO F5 में प्राइमरी कैमरा 64MP और सेकंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा जिसमें अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है। 
  6. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16MP का शूटर दिया जा सकता है।
  7. POCO F5 के कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई का भी ऑप्शन मिल जाता है।

यह भी पढ़ें- दिल थामकर बैठें, कल लॉन्च होगी Realme 11 सिरीज, 200 MP का मिलेगा किलर कैमरा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement