Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. भारत में सस्ता मिलेगा Realme 12+ 5G स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले ही लीक हो गई कीमत

भारत में सस्ता मिलेगा Realme 12+ 5G स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले ही लीक हो गई कीमत

रियलमी भारत में जल्द ही एक नी सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। रियलमी मार्च के पहले सप्ताह में Realme 12 को लॉन्च करेगा। लॉन्च इवेंट से पहले टिप्स्टर ने Realme 12+ 5G की कीमत का बड़ा खुलासा किया है। यह मिड रेंज फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारत में कम दाम में लॉन्च हो सकता है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Feb 23, 2024 13:16 IST, Updated : Feb 23, 2024 13:16 IST
realme 12 plus 5g, realme 12 plus 5g india launch, realme 12 plus 5g price- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो रियलमी भारत में रियलमी 12 सीरीज को बेहद अफोर्डेबल प्राइस में लॉन्च कर सकता है।

भारत में Realme Pro सीरीज लॉन्च करने के बाद अब कंपनी एक नई सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रियलमी भारत में Realme 12 सीरीज को मार्च के पहले सप्ताह में लॉन्च करेगी। इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन पेश करेगी जिसमें Realme 12 और Realme 12+ 5G स्मार्टफोन शामिल होंगे। अगर आप इस नई सीरीज का इंतजार कर रहे हैं तो बता दें कि इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बेहद रीजनेबल प्राइस के साथ इस नई सीरीज की भारत में एंट्री हो सकती है। 

आपको बता दें कि Realme 12 सीरीज भारत में 6 मार्च को लॉन्च होगी। लॉन्च से पहले ही इसकी कीमतों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। लॉन्च से पहले टिप्स्टर ने इसकी प्राइसिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है। टिप्स्टर के अनुसार यह सीरीज बेहद सस्ते दाम में लॉन्च होगी। इसलिए अगर आपको कम दाम में एक लेटेस्ट फोन चाहिए तो यह आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। 

फेमस टिप्स्टर अभिषेक यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में पोस्ट करके Realme 12+ 5G की कीमत का खुलासा किया है। इसके मुताबिक Realme 12+ 5G भारतीय बाजार में 19,999 रुपये में लॉन्च हो सकता है। इसके अनुसार Realme 12 की कीमत इससे भी कम हो सकती है। 

Realme 12 Plus के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Realme 12 Plus में कंपनी 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले दे सकती है। 
  2. डिस्प्ले में रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल का होगा जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। 
  3. फोटोग्राफी लवर्स को यह फोन खूब भाने वाला है।  इसमें आपको प्राइमरी कैमरा 50MP का मिलेगा जिसमें OIS फीचर दिया जाएगा।
  4. इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का एक मैक्रो कैमरा भी होगा। 
  5. Realme 12 Plus को कंपनी MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है।
  6. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसमें 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
  7. परफॉर्मेंस के लिए इसमें 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलेगी।  

यह भी पढ़ें- Amazon ला रहा है Fashion Bazaar, 600 रुपये के कम में खरीद सकेंगे ट्रेंडी और लेटेस्ट लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement