Wednesday, June 12, 2024
Advertisement

Realme 12 Pro+ की कीमत हो गई कम, 12GB RAM वाले फोन पर जबरदस्त ऑफर

Realme 12 Pro+ 5G की कीमत में बड़ा प्राइस कट हुआ है। रियलमी के इस 12GB रैम वाले तगड़े फोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है। यही नहीं, ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: May 24, 2024 11:54 IST
Realme 12 Pro+ 5G- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Realme 12 Pro+ 5G

Realme 12 Pro+ 5G की कीमत में कटौती की गई है। रियलमी के इस स्मार्टफोन को साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया है। यह फोन फ्लैगशिप वीगन लेदर बैक और 120x सुपरजूम फीचर के साथ आता है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर फोन की खरीद पर तगड़े बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं। फोन को तीनृ स्टोरेज वेरिएंट्स 8GB + 128GB/256 और 12GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है।

Realme 12 Pro+ 5G Price Cut

रियलमी के इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 31,999 रुपये और 33,999 रुपये है। इस फोन की खरीद पर 3,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस तरह से फोन को 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकेंगे। इसके अलावा 3,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। पुराने फोन से इसे एक्सचेंज कराने पर आप 6,000 रुपये तक बचा सकते हैं।

Realme 12 Pro+ 5G Price Cut

Image Source : FILE
Realme 12 Pro+ 5G Price Cut

Realme 12 Pro+ के फीचर्स

  1. रियलमी के इस फोन में 6.7 इंच का FHD+ 3D Curved AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है।
  2. इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मिलेगा। साथ ही, फोन के बैक में वीगन लेदर डिजाइन मिलता है।
  3. Realme 12 Pro+ 5G में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ 12GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है।
  4. इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसके बैक में 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड और 64MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जो 120x सुपरजूम फीचर को सपोर्ट करता है।
  5. Realme 12 Pro+ 5G में Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 दिया गया है। फोन कई तरह के प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर मिलते हैं।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement