Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Realme ने लॉन्च किया 7200mAh बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग वाला धांसू फोन

Realme ने लॉन्च किया 7200mAh बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग वाला धांसू फोन

Realme Neo 7 Turbo AI फोन लॉन्च हो गया है। रियलमी का यह गेमिंग फोन 7,200mAh की दमदार बैटरी, 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग जैसे तगड़े फीचर्स के साथ आता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Sep 07, 2025 11:01 am IST, Updated : Sep 07, 2025 11:01 am IST
Realme Neo 7 Turbo AI- India TV Hindi
Image Source : REALME रियलमी नियो 7 टर्बो एआई स्मार्टफोन

Realme ने एक और धाकड़ा फोन मार्केट में पेश कर दिया है। चीनी कंपनी का यह फोन 7200mAh की दमदार बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग जैसे दमदार फीचर्स के साथ आता है। रियलमी ने इसे Neo 7 सीरीज के टर्बो मॉडल के तौर पर पेश किया है। इससे पहले कंपनी इस सीरीज में Realme Neo 7 लॉन्च कर चुकी है। रियलमी ने इस लिमिटेड AI एडिशन वाले फोन को घरेलू मार्केट यानी चीन में उतारा है।

यह फोन China Mobile के साथ पेश किया गया है, जिसमें टेलीकॉम ऑपरेटर के प्री-लोडेड ऐप्स और सर्विसेज पहले से ही इंस्टॉल होगी। इसके यूजर इंटरफेस को भी चाइना मोबाइल के मैंगो कार्ड क्लब के तौर पर कस्टमाइज्ड किया है।

कितनी है कीमत?

Realme Neo 7 Turbo AI को चार स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB, 16GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 512GB में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत CNY 1999 (लगभग 24,672 रुपये) है। यह फोन एक ही कलर ऑप्शन में आता है।

Realme Neo 7 Turbo AI कीमत भारतीय कीमत
12GB RAM + 256GB CNY 1999 लगभग 24,672 रुपये
12GB RAM + 512GB CNY 2499 लगभग 30,843 रुपये
16GB RAM + 256GB CNY 2299 लगभग 28,374 रुपये
16GB RAM + 512GB CNY 2699 लगभग 33,311 रुपये

Realme Neo 7 Turbo AI के फीचर्स

रियलमी का यह फोन 6.8 इंच के बड़े AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 144Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में 7200mAh की दमादर बैटरी दी गई है, जिसके साथ 100W USB Type C वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है।

इस गेमिंग फोन में MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। यह फोन Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6 पर काम करता है। फोन के बैक में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन IP69 रेटेड है, जिसकी वजह से पानी और धूल-मिट्टी में खराब नहीं होगा।

यह भी पढ़ें -

10 दिन चलेगी ये खास सेल, डेली 10 मिनट सस्ते में खरीद पाएंगे 'सबकुछ', iPhone 17 पर भी मिलेगी डील

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement