Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Redmi लाया 9000mAh बैटरी और 11 इंच डिस्प्ले वाला टैबलेट, कीमत 14000 रुपये से भी कम

Redmi लाया 9000mAh बैटरी और 11 इंच डिस्प्ले वाला टैबलेट, कीमत 14000 रुपये से भी कम

Redmi Pad 2 भारत में लॉन्च हो गया है। रेडमी का यह बजट फ्रेंडली टैबलेट 11 इंच की बड़ी स्क्रीन और 9000mAh बैटरी के साथ आता है। इसे 14 हजार रुपये से कम कीमत में उतारा गया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jun 18, 2025 01:07 pm IST, Updated : Jun 18, 2025 01:12 pm IST
Redmi Pad 2- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV रेडमी पैड 2

Redmi ने भारत में अपना बजट फ्रेंडली टैबलेट Pad 2 लॉन्च कर दिया है। रेडमी का यह टैबलेट 11 इंच के बड़े डिस्प्ले और 9000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। इस टैबलेट को चीनी कंपनी ने 14,000 रुपये से भी कम कीमत में भारतीय बाजार में उतारा है। इस सस्ते टैबलेट की खास बात यह है कि इसमें यूजर्स को Google Gemini AI बेस्ड सर्किल-टू-सर्च जैसे फीचर्स मिलेंगे। साथ ही, यह टैबलेट शाओमी पेन को भी सपोर्ट करता है। 

Redmi Pad 2 की कीमत

रेडमी का यह टैबलेट तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इसका शुरुआती वेरिएंट केवल Wi-Fi सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, अन्य दोनों वेरिएंट्स- Wi-Fi के साथ-साथ 4G सपोर्ट के साथ आते हैं। इसके शुरुआती वेरिएंट्स की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमशः 15,999 रुपये और 17,999 रुपये में आते हैं। इसे Graphite Gray और Mint Green दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इस टैबलेट की सेल 24 जून को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के अलावा शाओमी के ई-स्टोर और अन्य ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। इसकी खरीद पर 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Redmi Pad 2 कीमत कनेक्टिविटी
4GB RAM + 128GB 13,999 रुपये Wi-Fi ओनली
6GB RAM + 128GB 15,999 रुपये Wi-Fi + 4G
8GB RAM + 256GB 17,999 रुपये Wi-Fi + 4G

Redmi Pad 2 के फीचर्स

यह टैबलेट 11 इंच के बड़े 2.5K रेजलूशन वाले डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 10-बिट LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस टैबलेट के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 600 निट्स तक है। इसके अलावा डिस्प्ले में वेट टच टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसकी वजह से आप गीले हाथों से भी पैड को यूज कर पाएंगे।

Redmi Pad 2 में मीडियाटेक का Helio G100 अल्ट्रा प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह Wi-Fi और 4G नेटवर्क वाले ऑप्शन में आता है। रेडमी पैड 2 में Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2 का सपोर्ट दिया गया है।

इस टैबलेट के बैक में 8MP का कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का कैमरा मिलेगा। यह टैबलेट क्वाड स्पीकर सिस्टम और डॉल्वी एटमस के सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 9,000mAh की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। इस टैबलेट का वजन 510 ग्राम है। इसके साथ पेन का सपोर्ट मिलता है, जिसे आप अलग से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें -

AC कंप्रेसर फटने से होगा बम जैसा धमाका, इन 5 संकेतों को न करें नजरअंदाज, बरतें सावधानी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement