Samsung ने एक बार फिर से ग्रीन-पिंक लाइन वाले डिस्प्ले को फ्री में रिप्लेस कराने की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया है। यूजर्स अब अपने सैमसंग फोन के डिस्प्ले में ग्रीन या पिंक लाइन दिखने पर उसे फ्री में बदलवा सकते हैं। 2023 में सैमसंग ने फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्रोग्राम चलाया था, जिसकी डेडलाइन कई बार बढ़ाई जा चुकी है। पहले अप्रैल 2025 तक इसकी डेडलाइन बढ़ाई गई थी। इसके बाद जून और अब फिर से इसकी डेडलाइन करीब साढ़े तीन महीना आगे बढ़ा दी गई है।
ग्रीन-पिंक लाइन वाली दिक्कत
सैमसंग के फोन में कई यूजर्स को डिस्प्ले में ग्रीन या पिंक लाइन की समस्या आ रही थी। कई यूजर्स द्वारा शिकायत मिलने पर कंपनी ने अपने फोन के डिस्प्ले को फ्री में रिप्लेस करने की स्कीम चलाई थी। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने यूजर्स को वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर किया है। इसमें यूजर्स अपने सैमसंग स्मार्टफोन के डिस्प्ले को ग्रीन या पिंक लाइन की दिक्कत आने पर एक बार बदलवा सकेंगे। इसके लिए उन्हें कोई चार्ज नहीं देना होगा। यूजर्स सैमसंग के सर्विस सेंटर में जाकर फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट स्कीम का लाभ ले सकते हैं।
30 सितंबर तक बढ़ी डेडलाइन
Samsung के अलावा वनप्लस और मोटोरोला के कई यूजर्स को भी ग्रीन लाइन वाली दिक्कत आई थी। वनप्लस भी अपने यूजर्स को फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर कर रहा है। सैमसंग ने अपने फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्रोग्राम को 30 सितंबर 2025 तक बढ़ा दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स अब अपने सैमसंग के फोन की स्क्रीन को ग्रीन या पिंक लाइन आने पर 30 सितंबर तक फ्री में रिप्लेस करा सकते हैं। सैमसंग के फोन की स्क्रीन के लिए यूजर्स से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। हालांकि, कंपनी स्क्रीन बदलवाने वाले यूजर्स से केवल सर्विस चार्ज लेगी, जो बेहद मामूली है। हालांकि, यह सर्विस चार्ज कितना है, इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। यह मॉडल-टू-मॉडल बदल सकता है यानी हर सीरीज और मॉडल के हिसाब से चार्ज वसूला जा सकता है।
यह भी पढ़ें -
फोन में कर लें ये सेटिंग्स, धड़ल्ले से चलेगा Jio, Airtel, Vi का 5G इंटरनेट