Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung फैंस की मौज, सबसे पतले फोन Galaxy S25 Edge में मिलेगा 200MP का धांसू कैमरा, डिटेल लीक

Samsung फैंस की मौज, सबसे पतले फोन Galaxy S25 Edge में मिलेगा 200MP का धांसू कैमरा, डिटेल लीक

Samsung Galaxy S25 Edge को जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग का यह फोन Galaxy S25 Ultra की तरह 200MP कैमरा के साथ आ सकता है। इसके अलावा फोन के कई और फीचर्स भी लीक हुए हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 30, 2025 8:24 IST, Updated : Jan 30, 2025 8:25 IST
Samsung Galaxy Edge S25
Image Source : FILE सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज

Samsung Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च के समय दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपने अपकमिंग सबसे पतले फोन Galaxy S25 Edge को टीज किया था। इस फोन के कैमरे के बारे में जानकारी सामने आई है। सैमसंग का यह फोन 200MP के धांसू कैमरे के साथ आएगा। सैमसंग अपने इस स्लिम फोन को इस साल की पहली छमाही में लॉन्च करने की तैयारी की है। कंपनी ने अपने इस फोन का नाम आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दिया है। हालांकि, फोन के किसी फीचर के बारे में कोई जानकारी ऑफिशियली रिवील नहीं की है।

मिलेगा 200MP कैमरा

सैमसंग के इस स्लिम स्मार्टफोन के कैमरा डिटेल के बारे में टिप्स्टर PandaFlash ने X पर दावा किया है। टिप्स्टर का कहना है कि इस फोन में Galaxy S25 Ultra की तरह 200MP का मेन कैमरा और एक 12MP का कैमरा मिलेगा। टिप्स्टर ने दावा किया है कि Galaxy S25 सीरीज के इस अपकमिंग मॉडल का मेन कैमरा S25 Ultra की तरह होगा। वहीं, S25 और S25+ की तरह ही इसमें एक 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा। हालांकि, इस स्लिम फोन में डेडिकेटेड टेलीफोटो कैमरा नहीं मिलेगा। साथ ही, सैमसंग के इस फोन के डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 मिलेगा।

Galaxy Edge S25 के फीचर्स

हाल में आयोजित गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में कंपनी ने अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge को टीज किया था। इस स्मार्टफोन की मोटाई 6.4mm होगी। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 12GB तक रैम दिया जा सकता है। दक्षिण कोरियाई ब्रांड का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdraon 8 Elite प्रोससर मिल सकता है। इस फोन में Android 15 पर बेस्ड OneUI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। यह फोन 6.66 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें 25W वायर्ड के साथ वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिल सकता है।

Galaxy S25 के फीचर्स

Samsung Galaxy S25 में 6.20 इंच का डिस्प्ले मिलता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है। यह फोन 12GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है। इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन, 12MP का सेकेंडरी और 10MP का तीसरा कैमरा मिलता है। सैमसंग का यह फोन 4,000mAh की बैटरी और 25W चार्जिंग फीचर के साथ आता है।

यह भी पढ़ें - Redmi 14C 5G Review: 10 हजार से कम कीमत में सबसे अच्छा स्मार्टफोन? जानें हमारा एक्सपीरियंस

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement