Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. रिव्यूज़ और कंपेयर
  4. Redmi 14C 5G Review: 10 हजार से कम कीमत में सबसे अच्छा स्मार्टफोन? जानें हमारा एक्सपीरियंस

Redmi 14C 5G Review: 10 हजार से कम कीमत में सबसे अच्छा स्मार्टफोन? जानें हमारा एक्सपीरियंस

Redmi 14C 5G Review: रेडमी ने साल की शुरुआत में अपना बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम है। हमने इसे कुछ दिन यूज किया है और आपके साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 30, 2025 7:11 IST, Updated : Jan 30, 2025 9:44 IST
Redmi 14C 5G Review
Image Source : INDIA TV रेडमी 14सी 5जी रिव्यू

Redmi 14C 5G Review: रेडमी अपने बजट स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है। ब्रांड ने पिछले साल बजट प्राइस रेंज में कई 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। Redmi 14C 5G को इस महीने के शुरुआती सप्ताह में लॉन्च किया गया है। रेडमी का यह फोन 2023 की दिसंबर में लॉन्च हुए Redmi 13C का अपग्रेड है। कंपनी ने फोन की डिजाइन, प्रोसेसर, कैमरा जैसे फीचर्स को अपग्रेड किया है। यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है।

Redmi 14C 5G की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। हमने इस फोन के 6GB रैम और 128GB वाले टॉप वेरिएंट को इस्तेमाल किया है। इस बजट फोन को आप तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और पर्पल में खरीद सकते हैं। हमने इसके ब्लैक कलर वाले मॉडल को यूज किया है।

Redmi 14C 5G के फीचर्स

Redmi 14C 5G फीचर्स
डिस्प्ले 6.88 इंच, HD+
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2
बैटरी 5,160mAh, 18W चार्जिंग
स्टोरेज 6GB रैम, 128GB स्टोरेज
कैमरा 50MP AI डुअल, 8MP फ्रंट
ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) एंड्रॉइड 14, HyperOS

Redmi 14C 5G: डिजाइन और डिसप्ले

सबसे पहले हम रेडमी के इस फोन के डिजाइन की बात करते हैं। Redmi 14C 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने प्रीमियम Starlight डिजाइन दिया है, जो इसके बैक पैनल को प्रीमियम फील देता है। फोन में पॉलीकॉर्बोनेट बॉडी का इस्तेमाल किया गया है, जो एक बजट फोन में मिलना स्वाभाविक है। इस स्मार्टफोन की फिनिशिंग भी अच्छी है लेकिन बैक पैनल पर रोशनी पड़ने पर रोशनी शीशे की तरह रिफ्लेक्ट होती है। फोन के ब्लैक कलर वाले वेरिएंट का वजन 212 ग्राम है, फोन हाथ में उठाने पर थोड़ा हैवी लगता है।

Redmi 14C 5G Review

Image Source : INDIA TV
रेडमी 14सी 5जी

फोन के चारों और फ्लैट फिनिशिंग और राउंड कॉर्नर डिजाइन मिलता है। इसकी दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर्स और पावर बटन मिलेगा, जबकि फोन के बाईं ओर सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है। नीचे की तरफ आपको स्पीकर ग्रिल, USB Type C चार्जिंग पोर्ट, 3.5mm जैके जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिल जाएंगे। ओवरऑल फोन का डिजाइन एक बजट फोन के लिहाज से अच्छा लगेगा। हालांकि, इसमें किसी तरह का प्रोटेक्शन नहीं मिलता है, जिसकी वजह से फोन को कैरी करते समय आपको ध्यान रखना होगा।

Redmi 14C 5G के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.88 इंच का पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलता है। इसके डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मिलता है। इसके अलावा फोन में IPS LCD डिस्प्ले पैनल मिलता है। फोन का डिस्प्ले 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले एक्सपीरियंस की बात करें तो यह हमें काफी एवरेज लगी। इस प्राइस रेंज में कई ब्रांड्स AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रहे हैं।

रेडमी के इस बजट फोन पर आप HD क्वालिटी के वीडियो कॉन्टेंट देख सकते हैं। हालांकि, हाई रिफ्रेश रेट होने की वजह से इसके डिस्प्ले में आपको ठीक-ठाक गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें आप बेसिक सेटिंग्स पर BGMI, Free Fire Max जैसे गेम्स खेल सकते हैं। हाई ग्राफिक्स वाले गेम खेलने में इसका डिस्प्ले थोड़ा-बहुत लैग करने लगता है।

Redmi 14C 5G Review

Image Source : INDIA TV
रेडमी 14सी 5जी

Redmi 14C 5G: परफॉर्मेंस और बैटरी

रेडमी के इस बजट फोन में  Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 5G प्रोसेसर दिया गया है, जो 4nm प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसकी प्रोसेंसिग क्लॉक स्पीड 2.2GHz तक है। इसमें 6GB LPDDR4X RAM मिलता है, जिसे वर्चुअली 12GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। वहीं, इसमें 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।

इस फोन पर आपको मल्टी टास्किंग करते समय कोई दिक्कत नहीं आएगी। आप एक साथ कई ऐप्स ओपन करके इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, शाओमी ने इसमें फोन की परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइज करने के लिए ऐप दिया है, जो आपके फोन की रैम को समय-समय पर बूस्ट कर देगा। अगर, आप हैवी गेमर हैं या फोन पर खूब वीडियो देखना पसंद करते हैं तो ज्यादा इस्तेमाल करने पर फोन का बैक पैनल गर्म होने लगेगा। लंबे समय तक गेम खेलने पर फोन हैंग हो सकता है।

Redmi 14C 5G Review

Image Source : INDIA TV
रेडमी 14सी 5जी रिव्यू

रेडमी के इस बजट फोन में 5,160mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 18W USB Type C चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। हालांकि, रेडमी ने इसके साथ 10W का चार्जर दिया है। अगर, आपको फास्ट चार्जर चाहिए तो इसे आप बाहर से खरीद सकते हैं। बॉक्स के साथ आने वाले चार्जर से इस फोन को 0 से फुल चार्ज होने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगता है। फोन फुल चार्ज होने के बाद आप इसे दो दिन तो आराम से चला सकते हैं।

फोन के अन्य फीचर की बात करें तो यह डुअल 5G सिम कार्ड सपोर्ट के साथ आता है। इसमें आप दो 5G सिम कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। यही नहीं, यह AI फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है। आजकल आने वाले अन्य ब्रांड के बजट फोन में आपको ये सभी फीचर्स मिल जाएंगे। रेडमी के इस फोन में Android 14 पर बेस्ड HyperOS मिलता है। कंपनी अगले दो साल तक इस फोन के साथ OS अपग्रेड देने का वादा करती है। हालांकि, इस फोन में आपको कई तरह के प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स मिलेंगे, जिसकी वजह से आपको क्लीन यूजर इंटरफेस नहीं मिलेगा।

Redmi 14C 5G Review

Image Source : INDIA TV
रेडमी 14सी 5जी

Redmi 13C 5G का कैमरा

रेडमी के इस बजट स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलता है, जो AI फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा एक और सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। Redmi 14C का मेन रियर कैमरा HDR मोड, नाइट मोड जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। साथ ही, इससे आप टाइम-लैप्स वीडियो कैप्चर कर सकता है। यह 30fps पर फुल एचडी रेजलूशन वाला वीडियो कैप्चर कर सकता है।

सेल्फी कैमरे में भी आपको AI प्रोट्रेट मोड, HDR जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इससे भी आप 30fps पर FHD वीडियो कैप्चर कर सकेंगे। रेडमी के इस बजट फोन के ओवरऑल कैमरा एक्सपीरियंस की बात करें तो फोन के मेन कैमरा से डे लाइट में आप अच्छी तस्वीर क्लिक कर सकते हैं। वहीं, कम रोशनी में फोटो क्लिक करने के लिए फोन का कैमरा सही नहीं है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो वो भी उतना खास नहीं है। 

Redmi 14C 5G क्यों खरीदें?

  1. रेडमी का यह फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत में 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।
  2. फोन की बैटरी काफी दमदार है, जो लंबे समय तक चलती है।
  3. इस फोन के साथ कंपनी तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी, जिसकी वजह से इसे आप 4 साल तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Redmi 14C 5G क्यों न खरीदें?

  1. रेडमी के इस फोन में आपको Redmi 13C के मुकाबले कम रैम और स्टोरेज मिलता है।
  2. फोन में LCD डिस्प्ले मिलता है, जो ज्यादा रोशनी में सही परफॉर्म नहीं करता है।
  3. फोन में पहले से ही कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स दिए गए हैं। हालांकि, आप इन ऐप्स को डिलीट कर सकते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Reviews and Compare News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement