Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. TRAI ने जारी किया नया सब्सक्राइबर डेटा, जियो और एयरटेल ने फिर मचाई धूम, जानें BSNL और Vi का हाल

TRAI ने जारी किया नया सब्सक्राइबर डेटा, जियो और एयरटेल ने फिर मचाई धूम, जानें BSNL और Vi का हाल

भारत में मोबाइल यूजर्स के साथ-साथ ब्रॉडबैंड यूजर्स की संख्यां भी तेजी से बढ़ रही है। दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने नया सब्सक्राइबर डेटा जारी किया है, जिसमें जियो और एयरटेल एक बार फिर से चमके हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Nov 29, 2025 12:43 pm IST, Updated : Nov 29, 2025 12:43 pm IST
TRAI, TRAI data- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH भारत में मोबाइल यूजर्स की संख्यां

TRAI ने अक्टूबर महीने का सब्सक्राइबर डेटा जारी कर दिया है। जियो और एयरटेल ने एक बार फिर से भारी संख्यां में नए सब्सक्राइबर्स अपने नेटवर्क में जोड़े हैं। वहीं, अक्टूबल में पूरे देश में टेलीफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्यां बढ़कर 123.1 करोड़ पहुंच गई है। इनमें मोबाइल यूजर्स की संख्यां 118.4 करोड़ और वायरलाइन यूजर्स की संख्यां 4.6 करोड़ के करीब हैं। मोबाइल यूजर्स की संख्यां में 0.19% का इजाफा दर्ज किया गया है।

जियो ने जोड़े सबसे ज्यादा यूजर्स

रिलायंस जियो ने एक बार फिर से यूजर्स जोड़ने के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है। अक्टूबर में देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने करीब 19.97 लाख नए यूजर्स अपने नेटवर्क में जोड़े हैं। जियो के मोबाइल यूजर्स की संख्यां बढ़कर अब 48.47 करोड़ पहुंच गई है। जियो के अलावा एयरटेल ने भी भारी संख्यां में नए यूजर्स अपने नेटवर्क में जोड़े हैं।

एयरटेल ने अक्टूबर में 12.52 लाख नए सब्स्क्राइबर्स जोड़े हैं। एयरटेल के कुल यूजर्स की संख्यां तेजी से बढ़कर अब 39.36 करोड़ हो गए हैं। सितंबर में एयरटेल के पास 39.24 करोड़ यूजर्स थे। एयरटेल लगातार जियो के बाद दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बना हुआ है।

क्या है BSNL और Vi का हाल?

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की बात करें तो एक बार फिर से भारत संचार निगम लिमिटेड ने भारी संख्यां में नए यूजर्स अपने नेटवर्क में जोड़े हैं। अक्टूबर में बीएसएनएल के नए यूजर्स की संख्यां में 2.69 लाख का इजाफा हुआ है। बीएसएनएल के पास अब 9.25 करोड़ मोबाइल यूजर्स हो गए हैं। कंपनी ने हाल ही में 4G सर्विस लॉन्च की है, जिसकी वजह से यूजर्स की संख्यां लगातार बढ़ रही है।

Vi एक बार फिर से अपने यूजर्स बचाने में नाकाम हुआ है। वोडाफोन-आइडिया के यूजर्स की संख्यां लगातार कम होती जा रही है। वोडाफोन-आइडिया ने अक्टूबर में 20.83 लाख यूजर्स खो दिए हैं, जिसकी वजह से कंपनी के यूजर्स की संख्यां घटकर 20.07 करोड़ पहुंच गई है। सितंबर में कंपनी के पास 20.28 करोड़ यूजर्स थे।

ब्रॉडबैंड यूजर्स 100 करोड़ के करीब

TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक, मोबाइल के साथ-साथ भारत में ब्रॉडबैंड यूजर्स की संख्यां में भी इजाफा देखने को मिला है। अक्टूबर के अंत तक भारत में ब्रॉडबैंड यूजर्स की संख्यां बढ़कर 99.98 करोड़ पहुंच गया है। सितंबर में यह 99.56 करोड़ थी। एक महीने में करीब 42 लाख नए ब्रॉडबैंड यूजर्स जोड़े गए हैं। जल्द ही भारत में ब्रॉडबैंड यूजर्स की संख्यां 100 करोड़ के पार पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ें -

वाट्सऐप की बढ़ी मुश्किल, हो सकता है बैन, इस देश में टेलीग्राम समेत कई ऐप्स पर लग चुका है प्रतिबंध

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement