Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Vivo ने खत्म कर दिया Samsung, OnePlus का खेल! लॉन्च किया धांसू फीचर वाला 5G फोन

Vivo ने खत्म कर दिया Samsung, OnePlus का खेल! लॉन्च किया धांसू फीचर वाला 5G फोन

Vivo T3 Ultra 5G launched in India: चीनी ब्रांड वीवो ने भारत में एक और दमदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है। वीवो का यह फोन AI फीचर और Dimensity 9200+ प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन का लुक और डिजाइन Vivo V40 सीरीज की तरह है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Sep 12, 2024 13:44 IST, Updated : Sep 12, 2024 14:00 IST
Vivo T3 Ultra 5G launched in India- India TV Hindi
Image Source : FILE Vivo T3 Ultra 5G launched in India

Vivo T3 Ultra 5G launched in India: वीवो ने भारत में एक और धांसू स्मार्टफोन लॉन्च किया है। चीनी ब्रांड का यह फोन Vivo V40 सीरीज वाले डिजाइन में आता है। फोन के कई फीचर्स भी इस सीरीज के दोनों मॉडल की तरह हैं। कंपनी ने इस फोन में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर यूज किया है, जो AI फीचर को सपोर्ट करता है। वीवो ने अपने इस फोन में AI Eraser, AI Photo Enhance जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

Vivo T3 Ultra की कीमत

वीवो का यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स - 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इस फोन की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमशः 33,999 रुपये और 35,999 रुपये में आते हैं। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन - Luner Grey और Forest Green में आता है।

इस स्मार्टफोन की सेल 19 सितंबर को शाम 7 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के साथ-साथ कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल पर आयोजित की जाएगी। फोन की खरीद पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट और 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।

Vivo T3 Ultra के फीचर्स

वीवो का यह मिड बजट स्मार्टफोन OnePlus, Samsung जैसे ब्रांड के फोन को कड़ी टक्कर देने वाला है। इसमें 6.78 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 1.5K यानी 2800 x 1260 पिक्सल है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इस फोन में 1.07 बिलियन कलर मिलेंगे और यह Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS 14 पर काम करता है।

इस फोन में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर मिलता है, जो 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। कंपनी का दावा है कि इस फोन का AnTuTu बेंचमार्किंग स्कोर 16,00,000 से भी ज्यादा है। इसमें 5,500mAh की दमदार बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा।

Vivo T3 Ultra के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो के इस फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें - Nokia वाली कंपनी HMD ने भारत में लॉन्च किए दो सस्ते 4G फोन, YouTube, UPI सब करता है काम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement