Saturday, October 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Vivo ने चुपके से लॉन्च किया धांसू फीचर वाला स्मार्टफोन, कीमत 8000 रुपये से भी कम

Vivo ने चुपके से लॉन्च किया धांसू फीचर वाला स्मार्टफोन, कीमत 8000 रुपये से भी कम

Vivo ने भारत में Y सीरीज का एक और सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। वीवो का यह सस्ता स्मार्टफोन 8 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया है। इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published on: August 26, 2024 15:37 IST
Vivo Y18i Launched in India- India TV Hindi
Image Source : FILE Vivo Y18i Launched in India

Vivo ने भारत में एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो का यह फोन Y सीरीज में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 8,000 रुपये से कम है। चीनी ब्रांड का यह स्मार्टफोन Infinix, Lava, itel, Realme जैसे ब्रांड के सस्ते फोन को कड़ी टक्कर देगा। यह स्मार्टफोन कुछ सप्ताह पहले लॉन्च हुए Vivo Y18 का डाउनग्रेड वर्जन है। इस फोन को Vivo Y18i के नाम से लॉन्च किया गया है। आइए, जानते हैं फोन की कीमत, कैमरा, बैटरी आदि के बारे में...

Vivo Y18i की कीमत

Vivo Y18i को भारत में केवल एक ही स्टोरेज वेरिएंट 4GB RAM + 64GB में लॉन्च किया गया है। वीवो का यह फोन 7,999 रुपये की कीमत में आता है। इसे जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon, Flipkart के साथ-साथ कंपनी के ई-स्टोर और Croma पर सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है।

Vivo Y18i के फीचर्स

वीवो का यह फोन 6.56 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले में LCD पैनल का यूज किया गया है और यह 90Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 528 निट्स तक की है। वीवो का यह सस्ता फोन Unisoc T612 प्रोसेसर पर काम करता है।

फोन में 4GB LPDDR4X रैम का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5, GPS, Wi-Fi5 जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में 5,000mAh की बैटरी लगी है, जिसके साथ USB Type C पोर्ट मिलेगा। फोन IP54 रेटेड है, जिसकी वजह से पानी के छींटे पड़ने पर यह फोन खराब नहीं होगा।

वीवो के इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 13MP का मेन कैमरा और 0.8MP का दूसरा कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो के इस फोन में 5MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS पर काम करता है।

यह भी पढ़ें - फोन चोरी होने की टेंशन होगी खत्म, तुरंत ऑन करें ये दो सेटिंग्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement