Thursday, May 09, 2024
Advertisement

Vodafone Idea 3 महीने के लिए फ्री में दे रहा है Disney Plus Hotstar का सब्सक्रिप्शन

अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं तो टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया आपके लिए एक शानदार रिचार्ज प्लान लेकर आई है। कंपनी अपने ग्राहकों को 3 महीने के लिए फ्री में Disney Plus Hotstar का सब्सक्रिप्शन दे रही है। इसके साथ ही आपको हर दिन 2GB डाटा भी मिलेगा।

Gaurav Tiwari Written By: Gaurav Tiwari
Updated on: July 02, 2023 14:51 IST
Vodafone Idea, Vodafone Idea plan, recharge plan, tech news, hindi tech news, VI prepaid plan, VI 83- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो वीआई के इस रिचार्ज प्लान में आप 84 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं।

Free subscription of disney plus hotstar : अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग का शौक रखते हैं और वोडाफोन आइडिया के यूजर हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। अपना कस्टमर बेस बढ़ाने और पुराने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए VI एक जबरदस्त प्लान लेकर आई है। अब आपको वोडाफोन आइडिया के रिचार्ज में 3 महीने के लिए Disney Plus Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा। 

दरअसल वोडाफोन आइडिया ने अपने एक पुराने अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान को रिफ्रेश किया है। जिसके बाद कंपनी सेम प्राइस में ग्राहकों को ज्यादा बेनेफिट्स दे रही है। कंपनी ने 839 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिलने वाले ऑफर में बदलाव किया है। इस प्लान में कंपनी ने अब 3 महीने के लिए Disney Plus Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी जोड़ दिया है। 

आपको बता दें कि इस प्लान का फायदा आपको तभी मिलेगा जब आप VI के ऑफिशियल ऐप से 839 रुपये का रिचार्ज करेंगे। इस प्लान को Vi ऐप में मिलने वाले एक्सक्लूसिव बेनेफिट्स में शामिल किया गया है। आइए जानते हैं इस प्लान में मिलने वाले ऑफर के बारे में...

  1. वोडाफोन आइडिया के 839 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 84 की वैलिडिटी मिलती है।
  2. इस रिचार्ज प्लान में हर दिन 2GB डेटा मिलता है।
  3. 84 दिनों तक आप किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं।
  4. इसमें ग्राहकों को हर दिन 100 SMS भी मिलते हैं। 
  5. इस रिचार्ज प्लान में आप रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक फ्री स्ट्रीमिंग और ब्राउजिंग कर पाएंगे। 
  6. वोडाफोन आइडिया यूजर्स को 3 महीने के लिए Disney Plus Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिल जाता है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement