Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. Android यूजर्स अब Gemini AI से कर सकेंगे बात, आया कमाल का फीचर, जानें कैसे करें यूज

Android यूजर्स अब Gemini AI से कर सकेंगे बात, आया कमाल का फीचर, जानें कैसे करें यूज

Gemini Live फीचर अब सभी Android यूजर्स के लिए लाइव हो गया है। कंपनी ने इसे अब फ्री यूजर्स के लिए भी रोल आउट कर दिया है। गूगल के इस फीचर के जरिए यूजर्स AI चैटबॉट से इंसानों की तरह बातचीत कर सकेंगे।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Oct 01, 2024 13:04 IST, Updated : Oct 01, 2024 13:04 IST
Gemini Live- India TV Hindi
Image Source : FILE Gemini Live

Google ने सभी Android यूजर्स के लिए Google Live फीचर रोल आउट कर दिया है। एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स अब गूगल के AI चैटबॉट जेमिनी से टू-वे कम्युनिकेशन कर सकेंगे। यह फीचर पहले केवल पेड यूजर्स के लिए लाया गया था, लेकिन अब फ्री यूजर्स भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। गूगल का यह फीचर यूजर और AI को स्पीच के जरिए टू-वे कम्युनिकेशन करने की आजादी देता है। यूजर्स AI से इंसानों की तरह बातचीत कर सकेंगे।

गूगल का यह फीचर पहले Gemini एडवांस यूजर्स के लिए लाया गया था। यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल करते हुए वॉइस मॉड्यूलेशन भी कर सकेंगे। फ्री यूजर्स अपने फोन में कुछ सेटिंग्स करके इस फीचर को यूज कर सकेंगे। हालांकि, फ्री यूजर्स को एडवांस यूजर्स के मुकाबले बेसिक फीचर यूज करने की आजादी होगी। एडवांस यूजर्स के पास 10 अलग-अलग भाषाओं में बातचीत करने का ऑप्शन मिलता है, जो फ्री यूजर्स को नहीं मिलेगा।

कैसे करें यूज?

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए अपने फोन में सबसे पहले Gemini AI ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।

इसके बाद Gemini ऐप ओपन करें।

Gemini Live

Image Source : FILE
Gemini Live

अब आपको वेवफॉर्म आइकन पर टैप करना होगा, जो स्क्रीन पर नीचे दाहिनी तरफ मिलेगा।
पहली बार Gemini यूज करने वाले यूजर्स को नियम और शर्त वाला ऑप्शन मिलेगा। इसे एक्सेप्ट करना होगा।

Gemini Live

Image Source : FILE
Gemini Live

इसके बाद यूजर को Gemini Live का इंटरफेस मिलेगा।
फिर AI से बात करने के लिए प्रॉम्प्ट रिस्पॉन्स मिलेगा।

Gemini Live

Image Source : FILE
Gemini Live

यूजर होल्ड बटन का इस्तेमाल करके AI के रिस्पॉन्स को रोक सकते हैं।
इसके बाद AI को दूसरे प्रॉम्प्ट का कमांड दिया जा सकता है।

Google ने इस साल आयोजित हुए Google I/O 2024 में इस फीचर का डेमो वीडियो जारी किया था। इसमें AI और यूजर के बीच की जाने वाली कन्वर्सेशन को देखा जा सकता है। अब कोई भी Google Gemini का यह फीचर यूज कर सकता है।

यह भी पढ़ें - TRAI ने खत्म की करोड़ों मोबाइल यूजर्स की टेंशन, फर्जी कॉल्स और मैसेज से मिलेगी राहत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement