Friday, May 10, 2024
Advertisement

"केसीआर के साथ अपना गुप्त गठबंधन बचा रहे राहुल गांधी," तेलंगाना BJP अध्यक्ष ने किया तीखा पलटवार

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही 23 साल की एक युवती की हॉस्टल में खुदखुशी के मुद्दे पर तेलंगाना में भरपूर राजनीति हो रही है। युवती की कथित आत्महत्या को लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला था, जिसके जवाब में अब राज्य के बीजेपी अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने भी पलटवार किया है।

Swayam Prakash Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: October 15, 2023 8:01 IST
G Kishan Reddy- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO तेलंगाना BJP अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने राहुल गांधी पर किया हमला

हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री जी.किशन रेड्डी ने शनिवार को हैदराबाद में नौकरी के लिये तैयारी कर रही एक युवती की कथित आत्महत्या को लेकर भाजपा पर हमले के लिए तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष किशन रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना में केवल भाजपा युवाओं और बेरोजगारों के हित के लिए लड़ रही है। किशन रेड्डी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘हमेशा की तरह, भ्रमित और अनजान राहुल गांधी केसीआर के साथ अपने गुप्त गठबंधन को बचाने को लेकर ध्यान भटकाने और इस मुद्दे की गंभीरता को कम करने के लिए इसमें भाजपा को घसीट रहे हैं।’’ 

"कांग्रेस-BRS कब तक ट्विटर पर फर्जी लड़ाई करेंगे"

रेड्डी ने कहा कि भाजपा की तेलंगाना इकाई ने वादा किया है कि पार्टी सत्ता में आने पर केंद्र सरकार के मॉडल का पालन करेगी, जिसके तहत एक साल में 10 लाख नौकरियों के लिए रिक्तियां भरने का लक्ष्य है, 6 लाख नियुक्तियां पहले ही भरी जा चुकी हैं। रेड्डी ने कहा, "कांग्रेस और बीआरएस कब तक ट्विटर पर फर्जी लड़ाइयों का प्रदर्शन करती रहेंगी।’’ कांग्रेस ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली 23 वर्षीय युवती प्रवल्लिका की कथित आत्महत्या को लेकर शनिवार को तेलंगाना में के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली बीआरएस सरकार की आलोचना की। 

राहुल गांधी ने दी यह गारंटी
छात्रा की आत्महत्या पर राहुल गांधी ने कहा था कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सपनों और युवाओं की आकांक्षाओं की हत्या है। गांधी ने आरोप लगाया कि पिछले 10 सालों में, ‘‘भाजपा रिश्तेदार समिति-बीआरएस-और भाजपा ने मिलकर अपनी अक्षमता से राज्य को बर्बाद कर दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तेलंगाना में कांग्रेस सरकार एक नौकरी कैलेंडर जारी करेगी, एक महीने में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तर्ज पर तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) का पुनर्गठन करेगी और एक साल के भीतर दो लाख खाली सरकारी पदों को भरेगी। यह गारंटी है।’’ 

बता दें कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही 23 साल की एक युवती ने हैदराबाद में अशोक नगर स्थित अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने इलाके में प्रदर्शन किया था। 

ये भी पढ़ें-

Israel-Hamaas War: इज़राइल ने अलेप्पो हवाई अड्डे पर की एयरस्ट्राइक, सीरियाई मीडिया ने किया दावा

मिजोरम चुनाव से पहले सत्ताधारी MNF ने चला बड़ा दांव, HPC (R) के साथ किया गठबंधन

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement