श्रावस्ती: अवैध धर्मांतरण और लव जिहाद को लेकर चर्चा में आए छांगुर बाबा को लेकर पूर्व राज्य मंत्री दद्दन मिश्रा ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने छांगुर बाबा और गैंगस्टर अतीक अहमद के रिश्ते का खुलासा किया है। दद्दन मिश्रा ने कहा कि, छांगुर के अतीक अहमद से गहरे संबंध रहे हैं। साल 2014 के चुनाव में छांगुर ने अतीक अहमद के लिए चुनाव प्रचार किया था। छांगुर ने अतीक अहमद के लिए मुस्लिम बहुल इलाकों, श्रावस्ती और बलरामपुर में अतीक के लिए प्रचार किया था।
पूर्व मंत्री ने क्या क्या कहा, देखें वीडियो
छांगुर बाबा को अतीक के गुर्गों ने की थी मदद
छांगुर बाबा का असली नाम जलालुद्दीन है और उसपरआरोप है कि वह लड़कियों को गुमराह कर उनका धर्म परिवर्तन करवा रहा था। उसे इस्लामिक मुल्कों से काफी फंडिंग मिल रही थी और उसके आतंकी संगठन आईएस से भी कनेक्शन का पता चला है। छांगुर बाबा ने कई लड़कियों को अपने झांसे में फंसाया था और उनका धर्म परिवर्तन करा रहा था। ये भी दावा किया जा रहा है कि छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन को छांगुर बनाने में अतीक अहमद के गुर्गो ने भी मदद की थी।
छांगुर की आलीशान कोठी पर चला था बुलडोजर
अवैध धर्मांतरण गैंग चलाने के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर बुलडोजर चलाकर प्रशासन ने नेस्तनाबूद कर दिया है। छांगुड़ बाबा की इस आलीशान कोठी में सुख सुविधा के सारे सामान थे। कोठी में ऐसी चीजें बरामद हुई हैं जिसे देखकर, सुनकर लोग हैरान हैं। छांगुर बाबा की तीन करोड़ की इस कोठी को गिराने में जितना खर्च आया है, प्रशासन उसे भी छांगुर बाबा से ही वसूलेगी। कहा जा रहा है कि उसकी कोठी को गिराने में 8 लाख 55 हजार रुपये से अधिक का खर्च आया है और इसे वसूलने के जल्द ही छांगुर बाबा की कोठी पर नोटिस चिपकाया जाएगा।